हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 9 साल का बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर।</strong> <br>रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां 9 वर्षीय बच्चा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के बाद बच्चे को तत्काल एमवाय अस्पताल मे
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां 9 वर्षीय बच्चा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के बाद बच्चे को तत्काल एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पोल पर चढ़ते समय हुआ हादसा
यह घटना नंदन नगर इलाके की है। स्थानीय निवासी गौरव के अनुसार, बच्चा एक बिजली के पोल पर चढ़ा हुआ था, तभी वह अचानक हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। इसके बाद तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
काफी देर तक चिपका रहा बच्चा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बच्चा कुछ समय तक हाईटेंशन लाइन से चिपका रहा। स्थानीय लोगों ने जोखिम उठाते हुए काफी मशक्कत के बाद बच्चे को नीचे उतारा और तुरंत वाहन से उसे एमवाय अस्पताल पहुंचाया।
पतंग उतारने के दौरान चढ़ा था पोल पर
जानकारी के मुताबिक, बच्चा पतंग उतारने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ा था, तभी यह हादसा हुआ। फिलहाल बच्चे और उसके परिवार की पहचान को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
पुलिस को दी गई सूचना
अस्पताल प्रबंधन की ओर से घटना की जानकारी चंदन नगर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों की तलाश की जा रही है।
एक सप्ताह पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले धार रोड क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जहां 12 वर्षीय नाबालिग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!