खबर

साइबर ठगों ने 8 को बनाया शिकार ट्रेडिंग, टास्क, लोन और लिंक के बहाने लाखों की ठगी

<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: &quot;Helvetica Neue&quot;, Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 7:35 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
साइबर ठगों ने 8 को बनाया शिकार: ट्रेडिंग, टास्क, लोन और लिंक के बहाने लाखों की ठगी

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
साइबर ठगों ने ऐसा जाल बिछाया कि कोई यूएसडीटी ट्रेडिंग के नाम पर फंसा, कोई टास्क के लालच में लुटा तो किसी के खाते से ओटीपी और लिंक के जरिये पलभर में रकम साफ हो गई। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज 8 मामलों से खुलासा होता है कि ऑनलाइन ठगी अब शहर में संगठित अपराध का रूप ले चुकी है।

केस-1 : राजेंद्र नगर
राजेंद्र नगर पुलिस ने नीरज पिता नरेंद्र भागवत निवासी शिव सागर कॉलोनी की शिकायत पर मोबाइल नंबर 77639-12055 की धारक सुनीता कुमारी, 95910-29347 के धारक बलबीर सिंह और टीटीपीएस://ग्लोबिक्सवॉल्ट.कॉम/ वेबसाइट के खिलाफ केस दर्ज किया है। नीरज ने बताया उन्हें 26 अक्टूबर को सुनीता कुमारी का कॉल आया था। उसने यूएसडीटी ट्रेडिंग में निवेश पर मोटा लाभ कमाने का झांसा दिया।

इसके बाद बलवीर का फोन आया। दोनों आरोपियों ने उन्हें झांसे में ले लिया। बलवीर के बताए अनुसार उन्होंने 30 अक्टूबर से 4 दिसंबर तक 5 दिन ट्रेडिंग की। इस दौरान उन्होंने अपने इंडसइंड बैंक खाते की एमटीएच कंपाउंड शाखा से 4,60,510, एसबीआई खाते से 45,700 रुपए आरोपियों को ट्रांसफर किए। साथ ही पंजाब नेशनल बैंक की केसरबाग रोड शाखा से 3 लाख रुपए का आरटीजीएस किया। इसके अलावा भी आरोपियों के बताए विभिन्न खातों में यूपीआई आईडी से पैसे ट्रांसफर किए। कुल 8 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। आरोपियों ने अपनी गलत पहचान बताकर यूएसडीटी ट्रेडिंग में लाभ कमवाने का झांसा देकर उन्हें ठग लिया।

केस-2 : कृष्णबाग कॉलोनी
कृष्णबाग कॉलोनी निवासी सलोनी नांदोकार के साथ भी धोखाधड़ी हुई। एरोड्रम पुलिस के अनुसार सलोनी ने बताया 11 दिसंबर को मोबाइल नं. 63932-65437 के धारक का फोन आया। उसने वीआईपी मेंबर होने का कहकर चार टास्क दिए और उन्हें पूरा करने पर पैसे मिलने की बात कही। इस पर वह टॉस्क पूरे करने लगी। शुरू में फायदा दिखाया।

उक्त राशि निकालने के लिए बताए खाते में रुपए जमा करने को कहा, जिसके चलते 1,63,600 रुपए जमा कर दिए। इसके बाद डेढ़ लाख रुपए और मांगे जाने लगे। शंका होने पर पैसे जमा करने से मना किया तो सामने वाले ने कहा आप टास्क पूरा नहीं करोगे तो आपका पैसा डूब गया समझो।

केस-3 : शिवाजी नगर
शिवाजी नगर, मालवा मिल निवासी अशोक पिता जगन्नाथ घाडगे ने परदेशीपुरा थाने में केस दर्ज कराया कि 19 नवंबर को उन्हें अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया। सामने वाले ने कहा कि आप अशोक बात कर रहे हैं। हां कहने पर उसने कहा कि आपको एक लिंक भेजी है, उसे चेक कर लो। उसके कहे अनुसार लिंक पर क्लिक करने पर आरोपी ने कहा कि आपको एक ओटीपी आएगा, वह बताना। ओटीपी बताने के कुछ देर बाद ही मेरा मोबाइल हैंग हो गया और मेरे मोबाइल पर एक-एक कर 70679-82657 व तीन अन्य मोबाइल नंबर से मैसेज आए और मेरे एसबीआई बैंक के अकाउंट से 1,27,984 रुपए कट गए।

केस-4 : स्कीम-136
स्कीम-136 निवासी लोकेंद्र तोमर ने लसूड़िया थाने में केस दर्ज कराया कि 4 दिसंबर को उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया। उसने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए बात की और मुद्रा लोन देने का झांसा दिया। इसके बाद उसने एक लिंक भेजी, जिसे चेक करने को कहा।

इसके बाद जिओ पेमेंट बैंक के अकाउंट (00052039 1333582) में लोन प्रोसेसिंग फीस के रूप में 8800 रुपए जमा करने को कहा। उक्त रुपए ट्रांसफर करने के बाद उसने अलग-अलग चार्जेस बताकर 6 से 22 दिसंबर के बीच 18 ट्रांजेक्शन के जरिये 5,18,940 रुपए ठग लिए।

केस-5 : विजय नगर
विजय नगर थाने में तुषार दुबे निवासी अंजनी नगर भमौरी ने ठगी का केस दर्ज कराया। बताया कि 19 दिसंबर को उनके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई। अज्ञात व्यक्ति ने उनसे 1,42,139 रुपए ठग लिए।

केस-6 : सुदामा नगर
इलेक्ट्रिकल सामान के डिस्ट्रीब्यूटर अरविंद पिता वीरेंद्र कुमार शर्मा (58) निवासी सुदामा नगर के साथ भी धोखाधड़ी हो गई। अन्नपूर्णा पुलिस के अनुसार अरविंद को 21 नवंबर को अनजान नंबर से अनुसूया नामक महिला का वाट्सएप पर मैसेज आया था। उसने स्टार रेटिंग टास्क के बारे में बताया और कहा कि प्रति रेटिंग पर 50 रुपए मिलेंगे।

इसके बाद उसने नीला नामक महिला के टेलीग्राम ग्रुप में शामिल कर लिया। शुरुआत में टास्क पूरा करने पर रुपए मिलने लगे। बाद में दो हजार रुपए जमा करवाए और 2600 रुपए लौटा दिए। इसके बाद जालसाजों ने इसी तरह विभिन्न तरीकों से कुल 3.68 लाख रुपए जमा करवा लिए। ठगी का अहसास होने पर साइबर सेल को शिकायत कर बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई।

केस-7 : ई-चालान की लिंक भेजकर सवा लाख की ठगी
साइबर अपराधियों ने ड्राइवर के खाते से 1.23 हजार रुपए निकाल लिए। अपराधियों ने ई-चालान की लिंक भेजी और फोन हैक कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज किया है। अन्नपूर्णा पुलिस के अनुसार विक्की महेश कुमार खत्री निवासी दशहरा मैदान के साथ ठगी की घटना हुई।

विक्की ने बताया कि 10 नवंबर को उसके मोबाइल पर वाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें ई-चालान लिखा हुआ था। लिंक ओपन करते ही विक्की के फोन का एक्सेस ठग के हाथ में चला गया और दो एफडी तोड़कर खाते से 1.23 लाख रुपए निकाल लिए गए।

केस-8 : डॉक्टर से सवा लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी
साइबर अपराधियों ने तेजाजी चौक, पालदा निवासी बीएचएमएस डॉक्टर जितेंद्र परमार से भी 1.28 लाख रुपए ठग लिए। भंवरकुआं पुलिस के अनुसार जितेंद्र के पास 19 नवंबर को कॉल आया था। ठग ने एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग का कर्मचारी बताया और कहा कि वह कार्ड की लिमिट बढ़ा देगा। आरोपित ने फोन पर लिंक भेजी, जिसे ओपन करने के थोड़ी देर बाद ही उनके खाते से 1,28,864 रुपए निकल गए।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!