स्कीम-78 में देर रात सड़क पर मचा बवाल कोणार्क होटल के सामने गाड़ियों में तोड़फोड़; आरोपी गिरफ्तार
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: "Helvetica Neue", Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर के स्कीम-78 स्थित कोणार्क होटल के सामने रविवार रात बीच सड़क दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। मामूली कहासुनी से शुरू विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। दोनों एक-दूसरे को गालियां देते हुए भिड़ गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी।
जानकारी के मुताबिक रात करीब 10.30 बजे दोनों युवक अचानक आक्रोशित हो गए। एक ने अपनी गाड़ी गिराई और फिर ईंट-पत्थरों से आसपास खड़ी बाइक व एक्टिवा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके चलते अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया था।
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें दोनों युवक खुलेआम सड़क पर हंगामा करते और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलते ही लसूड़िया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
पुलिस को देख दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर दोनों को पकड़कर थाने ले जाया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस के सामने भी अकड़ दिखाते रहे। फिलहाल यह खुलासा नहीं हो सका कि विवाद किस बात को लेकर हुआ और तोड़फोड़ के पीछे क्या कारण रहा।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!