धोखेेबाज रहीम खान है सिंहासा की 72 बीघा जमीन विवाद का मास्टरमाइंड चुघ बंधु ने कहा- इस पारिवारिक विवाद से हमारा कोई लेना-देना नहीं
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: "Helvetica Neue", Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
धार रोड के ग्राम सिंहासा की 72 बीघा जमीन को लेकर उठे परिवारिक विवाद में चुघ परिवार ने कहा है कि इस विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है। यह सौदा तब का है, जब वे डोमिनिका कंपनी के डायरेक्टर पद से हट चुके थे। सारी डील सत्यम खंडेलवाल और संबंधित परिवार की है। मामला बरकतुल्ला पिता कुदरतुल्ला की जमीन से संबंधित है, जिसमें से 49 बीघा जमीन उनके एक भाई की पत्नी रूबीना परवीन ने फर्जी तरीके से अपने नाम करवा ली थी।
चुघ परिवार के महेश चुघ और विवेक चुघ ने बताया यह सौदा जब हुआ, तब वे डोमिनिका कंपनी से बाहर हो चुके थे। सत्यम खंडेलवाल तब भी डायरेक्टर थे और अब भी हैं। सारा विवाद उनके और बरकतुल्ला परिवार व रहीम खान के बीच का है। वो ही इसके लिए जिम्मेदार हैं। इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड खजराना क्षेत्र का प्रॉपर्टी ब्रोकर रहीम खान है।
इधर, बरकतुल्ला परिवार के लोगों का कहना है कि उनका निधन 7 अक्टूबर 2010 को हो गया था, लेकिन अगले साल छोटे भाई अजमतुल्ला की पत्नी रूबीना परवीन ने उन्हें जीवित बताकर कोर्ट में शपथ-पत्र पेश किया और इसमें से 49 बीघा जमीन अपने नाम करवा ली। उसने फर्जी पॉवर ऑफ अटार्नी भी लगाई।
बेटे जफरउल्ला व बेटियों फरजाना बी, मलका बी, शहाना बी ने रूबीना के खिलाफ कोर्ट में केस लगाया। इस पर रहीम खान ने एंट्री ली और जफरउल्ला व उनकी बहनों को झूठा भरोसा दिलाते हुए कि वह जमीन दिलाने के साथ ही कोर्ट केस का खात्मा करवा देगा, उसने पॉवर ले लिया।
इसके बाद उसने निजामुद्दीन बेग निवासी 241, जूना रिसाला गली नंबर 3 को फर्जी तरीके से खड़ा करके पॉवर ऑफ अटार्नी करवा दी। इसके बाद रहीम ने डोमिनिका रीयल एस्टेट के कर्ताधर्ता सत्यम खंडेलवाल के पक्ष में रजिस्ट्री करवा दी। रहीम ने कभी बरकतुल्ला परिवार को सत्यम से मिलने नहीं दिया।
अधिकारी मेरी जेब में, तुम्हें जेल भिजवा दूंगा…
रहीम खान धोखेबाजों का सरगना है और लगातार बरकतुल्ला परिवार को झांसे में लेकर धोखेबाजी करते हुए पैसा खुद हजम करता रहा। उसने न तो जमीन वापस की और न पैसा दिया। एक बार जब उस पर जमीन वापस देने के लिए दबाव बनाया तो उसने पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी दी और गालियां देकर कहा कि अधिकारी मेरी जेब में हैं।
मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आपको जहां जाना हो, वहां चले जाओ। रहीम ये दावा करता है कि कागजों पर कहीं भी मेरा नाम नहीं है। तुम मेरे खिलाफ कुछ नहीं कर सकते। मामले में रहीम खान से बात करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। शंका है कि वह इंदौर से कामकाज समेटकर दुबई भागने की फिराक में है।
बेटे और बहनों के खाते में रुपए डलवाकर फिर निकलवा लिए
रहीम कितना बड़ा खिलाड़ी है, इसका उदाहरण बेग की रहस्यमय मौत से भी मिलता है। वो जमीन के हड़पे गए रुपयों में से एक रुपया भी बेग को नहीं देना चाहता था। शातिर रहीम ने सत्यम खंडेलवाल को जमीन बेचने के करीब 6 माह बाद बेटे जफरउल्ला व सिर्फ दो बहनों के खातों में रुपए डलवाए, लेकिन दूसरे ही दिन झांसेबाजी देते हुए निकलवा लिए।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!