पीएम मुद्रा लोन के नाम पर साइबर ठगी कारोबारी को लगाया 5.18 लाख का चूना
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर।</strong> <br>ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ठगों ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने का झांसा देकर एक आरओ प्लांट कारोबारी से 5.18 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ल
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ठगों ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने का झांसा देकर एक आरओ प्लांट कारोबारी से 5.18 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। यह मामला लसूडिया थाना क्षेत्र का है।
दस्तावेजों के गलत इस्तेमाल और फर्जी कॉल के जरिए यह पूरा साइबर फ्रॉड अंजाम दिया गया। मामला सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच के निर्देश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऐसे हुआ फ्रॉड
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, पीड़ित लोकेन्द्र सिंह तोमर आरओ वाटर प्लांट का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए पहले बैंक में जरूरी दस्तावेज जमा किए थे।
इसी दौरान 4 दिसंबर को उन्हें पंकज भदौरिया नामक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को पीएम मुद्रा लोन विभाग का कर्मचारी बताया। आरोपी ने व्हाट्सएप पर दस्तावेज मंगवाए और भरोसा जीत लिया। इसके बाद ठगी की पूरी साजिश शुरू हुई।
प्रोसेसिंग फीस से शुरू हुई लाखों की ठगी
5 दिसंबर को आरोपी ने जियो पेमेंट बैंक की फर्जी लिंक भेजकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 8,800 रुपए जमा कराए। इसके बाद कभी टैक्स, कभी चार्ज, कभी फाइल क्लियरेंस के बहाने लगातार पैसे मांगे जाते रहे।
18 ट्रांजैक्शन में निकाले 5.18 लाख रुपए
6 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच पीड़ित और उनकी पत्नी के खातों से लगातार 18 ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कराए गए। अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कर कुल 5 लाख 18 हजार रुपए से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया गया।
रिश्तेदारों से बात करने पर खुला ठगी का राज
जब लोकेन्द्र तोमर ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने रिश्तेदारों से साझा की, तब उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर सेल और पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस जांच में जुटी
शिकायत के बाद एडिशनल एसपी के निर्देश पर लसूडिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब कॉल डिटेल, बैंक खातों और ठगी से जुड़े पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!