खबर

अवैध कॉलोनी में चला निगम का बुलडोजर 40 अवैध निर्माण पर की कार्रवाई; निगम के रिमूवल अमले के साथ पुलिस बल भी रहा मौजूद

<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: &quot;Helvetica Neue&quot;, Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 7:34 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
अवैध कॉलोनी में चला निगम का बुलडोजर: 40 अवैध निर्माण पर की कार्रवाई; निगम के रिमूवल अमले के साथ पुलिस बल भी रहा मौजूद

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
नगर निगम द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रेजर टाउन से क्रिस्टल अपार्टमेंट तक सड़क निर्माण में बाधक करीब 40 आशियानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई के लिए निगम का रिमूवल अमला मौके पर पहुंचा। जहां रहवासियों और निगम अफसरों के बीच भारी गहमागहमी भी हुई, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी होने से विवाद बढ़ नहीं सका।

नगर निगम जोन 13 वार्ड 78 तेजपुर गड़बड़ी पुल के निकट स्थित ट्रेजर टाउन में नगर निगम से भवन अनुज्ञा जारी किए बिना बड़ी संख्या में निर्माण हो गए हैं। इनकी शकायत निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव के पास पहुंची, जिसके बाद आज सुबह जेसीबी और पोकलेन मशीन के साथ सैकड़ो निगमकर्मी पुलिस बल के साथ पहुंचे।

निगम अमले को देखते ही कॉलोनी के रहवासी एकत्रित हो गए और निगम की कार्रवाई का विरोध जताने लगे। इससे मौके पर रहवासियों और निगम अफसरों के बीच विवाद भी हुआ, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी से विवाद बढ़ नहीं सका। हालांकि रिमूवल कार्रवाई देर से शुरू हो सकी।

मौके पर पहुंचे निगमायुक्त - नगर निगम की रिमूवल कार्रवाई के दौरान निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव और अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही निगमायुक्त ने निगम अधिकारियों का हौसला बढ़ाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बताया जाता है कि वर्षों बाद कोई निगमायुक्त रिमूवल कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे और अपने कर्मचारियों का जोश बढ़ाया।

लोगों ने जताया विरोध
शहर में जमीन के जादूगरों द्वारा बहुतायत में अवैध कॉलोनियों की बसाहट की गई है। बताया जाता है कि ट्रेजर टाउन में भी नगर नगम की अनुमति के बिना बड़े पैमाने पर निर्माण हो गए हैं। इनकी कई बार शिकायतें हुईं, लेकिन मामला टलता रहा। अब जब मामला निगमायुक्त के समक्ष पहुंचा तो निगम रिमूवल कार्रवाई करने मौके पर पहुंच गई।

नगर निगम जोन 13 के भवन अधिकारी आनंद रेदास और भवन निरीक्षक पीयूष गुप्ता ने बताया कि ट्रेजर टाउन के करीब 40 अवैध मकानों की सूची तैयार की गई है। इनके खिलाफ आज रिमूवल कार्रवाई की जा रही है। निगम की रिमूवल कार्रवाई को लेकर लोगों में नाराजगी का माहौल बना रहा, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई जारी है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!