जन्मदिन की खुशी मातम में बदली पार्टी मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार डंपर में घुसी; 4 की मौत
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, विदिशा।</strong> <br>एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा जिले के कुरवाई रोड मेहलुआ चौराहा के पास
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, विदिशा।
एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा जिले के कुरवाई रोड मेहलुआ चौराहा के पास देर रात हुआ। हादसा इतना भयानक था कि खुशियों से भरी जन्मदिन की पार्टी कुछ ही पलों में मातम में बदल गई।
सभी युवक थे गहरे दोस्त
जानकारी के मुताबिक, सभी युवक आपस में गहरे दोस्त थे और अपने साथी का जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे थे। रात लगभग 1:30 बजे, कृष्णा ढाबा के समीप उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक डंपर से जा टकराई।
मौके पर मची चीख-पुकार
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह डंपर के पिछले हिस्से में घुस गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।
वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कार में फंसे युवकों को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मृतकों और घायलों की पहचान
पुलिस के अनुसार, विदिशा सड़क दुर्घटना में जिन युवकों की जान गई है, उनमें 30 वर्षीय जगदीश साहू, 29 वर्षीय अंकित साहू, 20 वर्षीय तनय शर्मा और एक अन्य युवक शामिल हैं।
वहीं गंभीर रूप से घायल युवकों में 23 वर्षीय जगदीश गोड़, 22 वर्षीय मोंटी अहिरवार और 20 वर्षीय गौतम उर्फ तनमय शामिल हैं। घायलों को पहले जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ से एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर किया गया है।
जन्मदिन की पार्टी से लौटते समय हुआ हादसा
पुलिस जांच में सामने आया है कि सभी छह दोस्त तनय शर्मा का जन्मदिन मनाने ढाबे पर गए थे। लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया। परिवार वालों के अनुसार, किसी ने नहीं सोचा था कि जश्न की यह रात इतनी भयावह साबित होगी।
डंपर चालक पर केस दर्ज
कुरवाई थाना पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शैलेंद्र नायक ने बताया कि डंपर क्रमांक MP 67 H 0253 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!