खबर

नववर्ष पर श्रद्धालुओं का सैलाब बाबा महाकाल के दरबार में लगा भक्तों का तांता; 3 दिन में 5.50 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे

<p><strong>खुलासा फर्स्ट, उज्जैन।</strong> <br>नववर्ष के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। पिछले तीन दिनों में लगभग 5.5 लाख श्रद्धालु महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे हैं।

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 7:35 पूर्वाह्न
3 views
शेयर करें:
नववर्ष पर श्रद्धालुओं का सैलाब: बाबा महाकाल के दरबार में लगा भक्तों का तांता; 3 दिन में 5.50 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे

खुलासा फर्स्ट, उज्जैन।
नववर्ष के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। पिछले तीन दिनों में लगभग 5.5 लाख श्रद्धालु महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे हैं।

प्रशासन अलर्ट मोड पर
लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए उज्जैन पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। श्रद्धालु मंदिर के पास अपनी गाड़ियों को पार्क कर जाम लगा रहे हैं।

वाहनों की हवा निकाली
पुलिस ने जाम रोकने के लिए कई वाहनों की हवा निकाल दी, जबकि कुछ वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी की गई। शनिवार को मंदिर में दर्शनार्थियों का भारी सैलाब देखने को मिला।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़
शीघ्र दर्शन के लिए 250 रुपए देने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सबसे अधिक रही, जिससे कई लोग भीड़ में दब गए। भारी भीड़ की सूचना मिलने पर महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष फलवाड़िया ने स्थिति को नियंत्रित किया।

मंदिर समिति और प्रशासन की तैयारी
वीकेंड और नववर्ष के चलते लगातार बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक विशेष व्यवस्थाएं लागू की हैं। इसके तहत दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। सड़कों पर पुलिस के जरिए जाम हटाया जा रहा है। अस्थायी अतिक्रमण और दुकानों को हटाकर मार्ग साफ किया जा रहा है।

वाहनों की संख्या में वृद्धि
उज्जैन पुलिस के सीएसपी राहुल देशमुख ने बताया कि महाकाल क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 6 से 8 हजार वाहन प्रवेश कर रहे हैं, जबकि विशेष तिथियों पर यह संख्या 10 हजार से अधिक तक पहुंच जाती है। कोट मोहला से लेकर महाकाल घाटी तक मार्ग को लगातार क्लियर कराया जा रहा है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!