नगर निगम की रिमूवल कार्रवाई 3 पोकलेन-4 जेसीबी लेकर पहुंचा निगम का अमला
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर।</strong> <br>नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के तहत सोमवार को शहर में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। बीजलपुर से ट्रेजर टाउन होते हुए क्रिस्टल अपार्टमेंट तक प्रस्तावित
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के तहत सोमवार को शहर में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। बीजलपुर से ट्रेजर टाउन होते हुए क्रिस्टल अपार्टमेंट तक प्रस्तावित सड़क निर्माण में बाधा बन रहे मकानों और दुकानों को हटाने के लिए नगर निगम की टीम भारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और रिमूवल की कार्रवाई को अंजाम दिया।
पहले से दी गई थी सूचना
कार्रवाई से पहले नगर निगम द्वारा संबंधित क्षेत्र में मार्किंग और मुनादी कराई जा चुकी थी। इसका असर यह रहा कि कई लोगों ने पहले ही अपने निर्माण को निर्धारित सीमा तक स्वयं ही हटा लिया था। सोमवार को निगम का अमला शेष बचे अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचा।
JCB और पोकलेन से हटाए गए मकान और दुकानें
नगर निगम की टीम ने जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से सड़क निर्माण में बाधक बने मकानों और व्यावसायिक दुकानों को हटाया। पूरी कार्रवाई के दौरान स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही और किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया।
150 कर्मियों और भारी पुलिस बल की तैनाती
इस रिमूवल कार्रवाई में नगर निगम के 150 से अधिक कर्मचारी, 3 पोकलेन मशीन, 4 जेसीबी मशीन और 50 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इसके साथ ही नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र सड़क के दोनों ओर से आवाजाही अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी।
नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने बताया
यह सड़क मास्टर प्लान में शामिल करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी रोड है। इसमें कुछ स्थानों पर अतिक्रमण, व्यावसायिक दुकानें और आवासीय निर्माण सामने आए थे। उन्होंने कहा कि संबंधित लोगों को पहले ही सूचना दी जा चुकी थी और मार्किंग भी कर दी गई थी।
अधिकांश लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया था, जबकि जो हिस्सा बचा था, उसे निगम की टीम ने हटाया है।
जल्द शुरू होगा सड़क निर्माण कार्य
निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि मास्टर प्लान की सड़कें नगर निगम की प्राथमिकता में शामिल हैं। अतिक्रमण हटने के बाद जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि कुछ शेष अतिक्रमण को हटाने के लिए संबंधित लोगों को कुछ समय की मोहलत दी गई है। तय समय सीमा के बाद दोबारा कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!