मौत संबंधी गाना गाने के 16 घंटे बाद होटल कारोबारी की अटैक से मौत
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: "Helvetica Neue", Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
होटल कारोबारी पंकज शर्मा की हार्ट अटैक से हुई मौत के मामले में नया मोड़ आया है। तीन मंजिला क्षेत्र में रहने वाले शर्मा का मौत से करीब 16 घंटे पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह अपने दोस्तों के बीच फिल्म गुनाह का गाना ‘उनके कदमों में गिर जाएं, मर जाएं हम…’ गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अब उनकी मौत से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं मौत से कुछ दिन पहले उनके द्वारा मंदिर में ‘अब नहीं आऊंगा’ कहे जाने की बात भी सामने आई है।
जानकारी के अनुसार पंकज शर्मा को होटल में ही हार्ट अटैक आया था। हालत बिगड़ने पर परिजन और कर्मचारी उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि पंकज शर्मा बीते कुछ दिनों से लगातार हार्ट अटैक से जुड़ी जानकारियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर रहे थे। वह हार्ट अटैक की स्थिति में प्राथमिक उपचार के तौर पर सोर्बिट्रेट गोली जीभ के नीचे रखने की सलाह भी पोस्ट कर रहे थे।
हालांकि जिस दिन उन्हें हार्ट अटैक आया, उस दौरान यह उपाय उनकी जान नहीं बचा सका। सूत्रों के मुताबिक शर्मा नियमित रूप से बिजासन माता मंदिर जाया करते थे, लेकिन मौत से कुछ दिन पहले उन्होंने मंदिर जाकर दोबारा नहीं आने की बात कही थी। इस घटनाक्रम को अब उनकी मौत से पहले की गतिविधियों से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।
कई सालों से चला कैंसर का इलाज
दोस्तों का कहना था कि पंकज का कई सालों तक कैंसर का इलाज भी चला था, जिसके बाद वह कैंसर को मात देकर स्वस्थ होकर घर आए थे, लेकिन परिवार को यह यकीन नहीं था कि उनका यह गाना ही उनकी अंतिम हो जाएगा। परिजनों ने बताया कि हार्ट अटैक के बाद उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित किया था।
हार्ट अटैक के खतरे से बचाती है इन दवाओं की किट
जिन लोगों को हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा ज्यादा है, उन्हें दवाइयों की किट साथ लेकर चलना चाहिए। कार्डियोलॉजिस्ट्स के अनुसार एस्पिरिन और सोर्बिट्रेट 5 एमजी जैसी दवाइयां हार्ट अटैक के लक्षण दिखने के तुरंत बाद खा लेना चाहिए। एस्पिरिन की गोली पानी में घोलकर पीना चाहिए।
सोर्बिट्रेट की एक टिकिया जीभ के नीचे रखना चाहिए। ये दवाइयां तुरंत खून को पतला कर सर्कुलेशन सही करती हैं। इससे कोलेस्ट्रॉल कम करने में भी मदद मिलती है। इसके बाद मरीज को आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चाहिए।
हार्ट अटैक के लक्षण पर एक नजर…
^ सीने में अचानक तेज दर्द। ^ बिना वजह ज्यादा पसीना आना। ^शरीर का अचानक ढीला पड़ जाना। ^बेहोशी या गिर जाना। ^ सांस फूलना और सांस लेने में परेशानी। ^सीने में दर्द उठकर बाएं हाथ तक जाना।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!