खबर

कार से 1.18 करोड़ कैश बरामद हवाला लेनदेन का शक; प्लायवुड कारोबारी रडार पर

<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर।</strong> <br>पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 1 करोड़ 18 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। यह रकम एक प्लायवुड कंपनी के मालिक से जुड़ी बताई जा रही है, जिसको लेकर हवाल

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 7:34 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
कार से 1.18 करोड़ कैश बरामद: हवाला लेनदेन का शक; प्लायवुड कारोबारी रडार पर

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 1 करोड़ 18 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। यह रकम एक प्लायवुड कंपनी के मालिक से जुड़ी बताई जा रही है, जिसको लेकर हवाला लेनदेन की आशंका जताई जा रही है।

वाहन चेकिंग के दौरान खुला बड़ा राज
सोमवार देर रात कनाड़िया थाना पुलिस शहर के आउटर क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक टाटा नेक्सॉन कार (MP09 DR-8271) को रोका। कार में तीन युवक सवार थे। जब पुलिस ने कार की डिक्की खुलवाई, तो उसमें रखे एक बड़े बैग में 1.18 करोड़ रुपये नकद मिले।

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
इतनी बड़ी रकम मिलने की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे। शुरुआती पूछताछ में कार सवार युवकों ने बताया कि यह कार और बैग प्लायवुड कारोबारी सनद अग्रवाल का है। हालांकि, पुलिस के संपर्क करने के बावजूद रकम के स्रोत को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।

इनकम टैक्स विभाग को दी गई सूचना
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार सुबह इनकम टैक्स विभाग को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी है। बताया जा रहा है कि सनद अग्रवाल की दो कंपनियां हैं, सेफ्लेक्स इंटरनेशनल लिमिटेड, मंत्रम टेक्नो फेब प्राइवेट लिमिटेड अब आयकर विभाग भी इस कैश ट्रांजैक्शन की जांच करेगा।

चल रहा विशेष अभियान
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने 31 दिसंबर के मद्देनज़र शहर के सभी आउटर थानों में विशेष चेकिंग अभियान के निर्देश दिए थे। इस अभियान का उद्देश्य अवैध शराब, तस्करी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना था। इसी अभियान के दौरान बिचौली मर्दाना ब्रिज के पास यह बड़ी नकदी पकड़ी गई।

फार्म हाउस तक पहुंचानी थी नकदी
पूछताछ में कार सवार युवकों राजेश यादव, प्रभात अग्रवाल और आनंद ने बताया कि उन्हें यह बैग फार्म हाउस में पहुंचाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन रास्ते में ही पुलिस की चेकिंग में मामला पकड़ में आ गया।

आज हो सकते हैं बड़े खुलासे
रात में ही पुलिस अधिकारियों ने कारोबारी सनद अग्रवाल से संपर्क किया। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!