जीतू पटवारी ने दिलवाया 1.11 लाख का चेक अनिका की तबीयत खराब
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: "Helvetica Neue", Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
जीवन-मृत्यु के बीच झूल रही बेबी अनिका शर्मा का जीवन बचाने की जद्दोजहद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी उतरे हैं। कल उनसे मिलने पहुंचे टीम अनिका के सदस्यों को अपने साथी जितेंद्रसिंह ठाकुर से 1,11,111 रुपए का चेक दिलवाया।
कल बेबी अनिका की तबीयत खराब हो गई थी, उसे वायरल फीवर आ गया था, जिसके कारण उसके साथ कहीं कोई कैंपेन नहीं चल पाया। हालांकि कुछेक साथियों ने अपने स्तर पर कैंप लगाए और मदद एकत्र की।
इस अभियान से जुड़े अनीश पांडे ने बताया कि सोमवार सुबह टीम अनिका के सदस्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीजलपुर स्थित निवास पर पहुंचे और मदद का आग्रह किया था। पटवारी ने कांग्रेस नेता जितेंद्रसिंह ठाकुर से तुरंत 1,11,111 रुपए का चेक दिलवाया।
उन्होंने और भी मदद देने की बात कही। पटवारी ने ये भी भरोसा दिया कि वे कांग्रेस की अन्य जिला इकाइयों से भी मदद दिलवाने की कोशिश करेंगे। 3 साल की बेबी अनिका शर्मा स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी टाइप-2 नामक अतिगंभीर बीमारी का शिकार हो गई है।
अभी उसका वजन 9.50 किलो है, जो 13 किलो का हो जाने के बाद उसकी जिंदगी संकट में पड़ जाएगी। इसका इलाज 9 करोड़ रुपए कीमत के एक इंजेक्शन से होगा, जो अमेरिका में मिलता है। अनिका की मां सरिता इंदौर के द्वारकापुरी निवासी हैं और उनकी शादी ब्यावरा (राजगढ़) के प्रवीण शर्मा से हुई है। अनिका के इलाज के सिलसिले में मदद एकत्र करने के लिए पूरा परिवार इंदौर में ही है।
अभियान से जुड़े पवन शर्मा ने बताया कि कल उसे वायरल फीवर हो गया था जिसके कारण बेबी कहीं भी कैंपेन के लिए नहीं जा सकी। मेदांता हॉस्पिटल राम मंदिर के सामने कल 28वें दिन कैंपेन चला। मुख्य रूप से गर्वी गोमे, सावन राठौर, आशीष जोशी, दीपक सोनी और साथियों ने राशि एकत्र की और परिजनों को दी।
पार्षद कालरा ने दिए 51 हजार: बेबी अनिका शर्मा के इलाज के लिए वार्ड 65 के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा ने भी 51 हजार रुपए की राशि प्रदान की। इस मौके पर नगर भाजपा महामंत्री महेश कुकरेजा, वार्ड 84 की भाजपा पार्षद श्रीमती गुरजीत कौर भी उपस्थित थी। इस मौके पर कुकरेजा ने समाजजनों से भी मदद की अपील की। इसके लिए टीम अनिका ने जितेंद्र गानू को धन्यवाद दिया।
आज यहां लगेगा कैंप: टीम अनिका के सदस्य आज खजराना स्थित सिद्धी विनायक गणेश मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, वीर अलीजा सरकार और दास बगीची में कैंप लगाया जाएगा। इनके अलावा सत्यसांई चौराहा के नजदीक पंचमुखी हनुमान मंदिर में भी कैंप लगाया जाएगा।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!