ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार खर्च चलाने के लिए बेचता था; 11.01 ग्राम नशीला पदार्थ किया जब्त
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर।</strong> <br>पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। देर रात करीब 2 बजे गश्त के दौरान पुलिस ने एक एक्टिवा सवार युवक को रंगे हाथों दबोचा, जिसके पास से लाखो
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। देर रात करीब 2 बजे गश्त के दौरान पुलिस ने एक एक्टिवा सवार युवक को रंगे हाथों दबोचा, जिसके पास से लाखों रुपए की ब्राउन शुगर बरामद हुई है।
पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया तस्कर
परदेशीपुरा थाना प्रभारी (TI) आर.डी. कानवा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम देर रात एमआर-4 रोड पर सघन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध एक्टिवा चालक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया।
जब पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की, तो उसकी पहचान शुभम उर्फ गुलशन यादव (24 वर्ष), निवासी भागीरथपुरा के रूप में हुई।
तलाशी में मिला नशीला सामान
पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में शुभम के पास से 11.01 ग्राम हाई-क्वालिटी ब्राउन शुगर जब्त की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस नशे की कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है।
नशीला पदार्थ किया जब्त
पुलिस ने आरोपी की एक्टिवा और नशीला पदार्थ जब्त कर उसे तुरंत हिरासत में ले लिया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी शुभम ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
उसने बताया कि वह अपने शौक और निजी खर्चे पूरे करने के लिए नशे की तस्करी करने लगा था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह ड्रग्स वह कहाँ से लाया था। इंदौर पुलिस 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत नशे के सौदागरों पर लगातार नकेल कस रही है।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!