महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नौवीं बार शहर को नंबर-1 बनाने की तैयारी के दिए निर्देश
<p><strong>स्वच्छता को केवल अभियान नहीं, जन आंदोलन बनाना होगा</strong></p><p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: "Helvetica Neue", Helvetica,
Khulasa First
संवाददाता
स्वच्छता को केवल अभियान नहीं, जन आंदोलन बनाना होगा
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 को लेकर नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। स्मार्ट सिटी में महापौर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मौके पर महापौर ने आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण की नई गाइडलाइन के अनुसार सफाई कार्य कर इंदौर को लगातार नौवीं बार स्वच्छता में नंबर वन बनाने की बात कही। इसके लिए निगम अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अभी से मैदान में उतरने के लिए कहा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर लगातार आठ बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनकर देशभर में अपना परचम फहरा रहा है। अब नौवीं बार नंबर-1 बनने का लक्ष्य पूर्ण करना है। इसके लिए स्वच्छता को केवल अभियान नहीं, बल्कि जन आंदोलन बनाना होगा।
उन्होंने बताया कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर के साथ देपालपुर को भी स्वच्छता जोड़ी के रूप में शामिल किया गया है, जिससे जिम्मेदारी और बढ़ गई है। स्वच्छता सर्वेक्षण का यह 10वां संस्करण होगा। इस बार थीम रखी गई है ‘बढ़ाएं हाथ, करें सफाई साथ’ इस प्रतियोगिता में देशभर के 4909 शहर इस सर्वेक्षण में भाग ले रहे हैं।
नियमों का पालन कराएं... महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों पर पानी बहाने वालों पर कार्रवाई की जाए, ताकि गंदगी न फैले। स्वच्छता को लेकर अभी से माहौल बनाया जाए और जनजागरूकता अभियान तेज किए जाएं। स्कूलों में बच्चों से संवाद कर स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंचाने पर जोर भी दिया जाए। वहीं से जागरूकता आगे बढ़ेगी।
महापौर ने कहा कि सड़कों पर जहां खुदाई प्रस्तावित है वह कार्य एक-दो माह में पूरा कर लिया जाए। शहर के रेड स्पॉट्स को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाने, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वाले डॉग वॉकर्स पर चालानी कार्रवाई करने और भवन निर्माण कार्यों में नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।
जनभागीदारी पर जोर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि स्वच्छता की सफलता जनप्रतिनिधियों, प्रशासन और नागरिकों के सामूहिक सहयोग से हासिल की जा सकती है। इसके लिए सभी मिलकर तय दिशा में काम करें तो इंदौर एक बार फिर देश को स्वच्छता का मॉडल बनकर दुनिया के पटल पर अपना नाम रोशन करेगा और नौवीं बार नंबर-1 बनने का गौरव हासिल करेगा।
महापौर केसरी स्पर्धा में 51 लाख की पुरस्कार राशि देंगे
नगर निगम द्वारा लगातार चौथी बार महापौर केसरी प्रतियोगिता का आयोजन करने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पहलवानों को उचित मंच देने के लिए यह प्रयास शुरू किया है। प्रतियोगिताओं में 51 लाख रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप वितरित की जाएगी।
प्रतियोगिता में ऑल इंडिया स्तर के ओपन वेट के पहलवान, ख्याति प्राप्त पहलवान, अंतरराष्ट्रीय प्लेयर, युवती पहलवान भाग लेंगी। एमआईसी प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए महापौर केसरी प्रतियोगिता के आयोजन को सहमति दी है।
लगातार कॉम्पटिशन होने से शहर के कई नामी पहलवान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंदौर का नाम रोशन करेंगे। बताया जाता है कि इस बार महापौर केसरी प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भी आने की संभावना है।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!