खबर

आदत से मजबूर कालरा ने फिर की ओछी हरकत

<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: &quot;Helvetica Neue&quot;, Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 7:35 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
आदत से मजबूर कालरा ने फिर की ओछी हरकत

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
वार्ड क्र. 65 से भाजपा पार्षद कमलेश कालरा की एक और ओछी हरकत का खुलासा हुआ है। उसने अपने मुस्लिम समर्थक द्वारा किए गए अवैध निर्माण कार्य बचाने के एवज में भाजपा नेत्री के खिलाफ झूठी शिकायत करवाई। इस पर लोगों के फर्जी हस्ताक्षर भी करवाए। वो खुद भी इसी नेत्री को तेजाब फेंकने की धमकी दे चुका है, जिसकी शिकायत जूनी इंदौर थाने में भी की गई थी।

भाजपा नेत्री सरिता बहरानी ने बताया कि खातीवाला टैंक में जहां उनकी सेंडविच की दुकान है, उसके ऊपर मल्टी की तीसरी मंजिल पर मोइज नामक युवक रहता है, जो पार्षद कमलेश कालरा का समर्थक है। खुद को हिंदूवादी बताकर वो लोगों को गुमराह करता रहा है।

मोइज ने अवैध निर्माण कर रखा है, जिस पर पार्षद कमलेश कालरा ने उससे कहा कि वो सरिता बहरानी के खिलाफ शिकायत करे, तभी उसका अवैध निर्माण बचाएगा। इस पर उसने जूनी इंदौर थाने व नगर निगम में सेंडविच बनाने से परेशानी की शिकायत कर दी।

इसमें उसने मल्टीवालों के फर्जी हस्ताक्षर किए। उसकी शिकायत पर कालरा ने विशेष संज्ञान लेते हुए बहरानी की गुमटी उठवा दी, हालांकि जैसे-तैसे गुमटी छोड़ दी गई।

रहवासी बोले- पार्षद कालरा हमें भी धमका रहा
मल्टी के रहवासी भी थाने पहुंचे और बताया कि मोइज की शिकायत पर उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए हैं। पार्षद कालरा हमें भी सरिता बहरानी के खिलाफ शिकायत करने के लिए धमका रहा है। उन्होंने बताया कि करीब सालभर पूर्व पार्षद कमलेश कालरा ने उन्हें अनुचित शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकाया था और तेजाब फेंक देने की धमकी दी थी।

इसकी शिकायत उन्होंने जूनी इंदौर थाने में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि मोइज ने भी कालरा के कहने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी है। इससे वे बेहद डरी हुई हैं और उन्हें लगता है कि कालरा या उसका समर्थक उनके साथ ऐसी हरकत कर सकता है।

40 साल से भाजपा की कार्यकर्ता हूं
सरिता बहरानी ने बताया कि 40 साल से भाजपा की कार्यकर्ता हूं। खातीवाला टैंक में मुस्कान सेंडविच की दुकान चलाकर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करती हूं। पूर्व नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे से भी कालरा की शिकायत की थी, जिन्होंने उसे बुलाकर पूछताछ की थी। वर्तमान अध्यक्ष सुमित मिश्रा को भी शिकायत कर चुकी हैं। उनका आरोप है कि कालरा उनकी हत्या करवा सकते हैं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!