खबर

हिंदू महिला दुकानदार से फुटपाथ का किराया मांग रहा मुस्लिम कारोबारी आरोपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का पदाधिकारी गालियां देकर दुकान उठवा देने की धमकी दी

<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: &quot;Helvetica Neue&quot;, Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 7:35 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
हिंदू महिला दुकानदार से फुटपाथ का किराया मांग रहा मुस्लिम कारोबारी: आरोपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का पदाधिकारी गालियां देकर दुकान उठवा देने की धमकी दी

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
राजबाड़ा क्षेत्र में फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर आए दिन विवाद होते हैं। अब इसमें नया मोड़ आया है। मुस्लिम दुकानदार, हिंदू दुकानदारों को प्रताड़ित कर रहे हैं। ऐसी ही एक महिला दुकानदार डिंपल जरिया को मोईद पठान ने न केवल धमकाया बल्कि दुकान हटाने की धमकी भी दी। सीसीटीवी कैमरे से महिला की निगरानी कर रहा है।

पीड़िता कल सराफा थाने पहुंची और आवेदन दिया। खास बात पठान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य है और उषागंज छावनी स्थित विवादास्पद खान बहादुर ट्रस्ट का अध्यक्ष भी, जिस पर क्षेत्र के भाजपा नेता जगमोहन वर्मा ने अनावश्यक विवाद करने का आरोप लगाया था। ताजा मामला ये है राजबाड़ा क्षेत्र में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाली डिंपल पति संजय जरिया निवासी शुभम नगर ने कल सराफा थाने में आवेदन देकर बताया वो गोपाल स्टूडियो की गली में बैडशीट बेचकर किसी तरह परिवार का पालनपोषण करती है।

उसकी दुकान से 10 दुकान आगे मोईद पठान की कास्मेटिक की दुकान है। उसने आसपास के कई ठीयों पर भी कब्जा कर रखा है। आए दिन जातिसूचक शब्दों से प्रताडि़त करता है। गालियां देकर दुकान उठवा देने की धमकी देता है। कहता है 200 रुपए प्रतिदिन किराया दे। मेरी दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है जिससे वो दिनभर निगरानी करता है।

दिनभर देखता है और कहता है मेरे पास आ। मना करने पर कहता है दुकान नहीं लगाने देगा। अश्लील इशारे भी करता है। मोईद पठान काफी समय से विवादों में घिरा है। पहले खान कंपाउंड में आफिस खोलकर हिंदू परिवारों को प्रताडि़त करने का भी आरोप लग चुका है।

वीडियो में स्वीकारा 200 रुपए लेता है एक ठीये के...मोईद का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो स्वीकार कर रहा है एक ठीये से 200 रुपए लेता है। उसके कई ठीये हैं। कभी एक ठीये पर काम करने वाले मोईद के पास आज करीब 15-20 ठीये हैं जिनसे वो रोज 200 से 400 रुपए वसूलता है। भाजपा से जुड़ा होने का रौब भी झाड़ता है। उसकी पूर्व में भी शिकायत हुई थी, जिस पर विधायक गोलू शुक्ला ने बुलाकर फटकारा था। अब फिर वहीं हरकत कर रहा है।

मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश... मामले में मोईद पठान ने कहा जो आरोप लगे हैं, झूठे हैं। मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है।

करणी सेना ने भी किया प्रदर्शन... मामले में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भी सराफा थाने पर प्रदर्शन किया और पीड़ित महिला को प्रताड़ित करने वाले दुकानदार मोईद पठान पर कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ता मानसिंह राजावत, राजेशसिंह तोमर, पार्षद पिता अरुण पेंढारकर के नेतृत्व में पहुंचे और कार्रवाई करने का आग्रह किया। इस दौरान पुलिसकर्मी से उनकी हुज्जत भी हुई जो कह रहे थे कि वे बाद में कार्रवाई करेंगे। काफी देर तक प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता लौट गए।

बलाई समाज करेगा आंदोलन... मामले में बलाई समाज भी आंदोलन करेगा। अभा बलाई महासभा के अध्यक्ष मनोज परमार ने कहा कि महिला को प्रताड़ित करने वाले मुस्लिम दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आज समाज के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पर प्रदर्शन किया जाएगा।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!