धर्मेंद्र बिलोटिया और उसके गुर्गे शुभम के खिलाफ शिकायत इन्फ्लूएंसर वीर शर्मा को धमकी- जान से मारकर चंबल नदी में फेंक देंगे
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: "Helvetica Neue", Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
सोशल मीडिया पर लाइक-फॉलोअर्स की लड़ाई अब खुली गुंडागर्दी में तब्दील होती दिख रही है। जानकारी के मुताबिक, इन्फ्लूएंसर वीर शर्मा ने अपने साथियों के साथ एमआईजी थाने पहुंचकर धर्मेंद्र बिलोटिया और शुभम के खिलाफ लिखित शिकायत की।
शिकायत में बताया धर्मेंद्र बिलोटिया अपने समर्थकों से वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर धमकी भरी रीलें वायरल करवा रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक खुलेआम हत्या की धमकी देता नजर आ रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में एक पुरुष के साथ तीन महिलाएं उन्हें “पीट-पीटकर पित्तल शरीर में उतारने की धमकी दे रही हैं।
वीर शर्मा के मुताबिक उन्हें मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया, जिसने धमकाया यदि आगे धर्मेंद्र बिलोटिया के खिलाफ कुछ भी बोला, तो उसे मारकर चंबल नदी में फेंक दिया जाएगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लगातार डराने-धमकाने वाले मैसेज भेजे जा रहे हैं।
धमकाने वाले बदमाश का पता लगाया तो वह धर्मेंद्र बिलोटिया का गुर्गा शुभम निकला। एमआईजी थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि वीर शर्मा शनिवार दोपहर थाने पहुंचे थे और उन्होंने धमकी से जुड़ा आवेदन दिया है। मामले में जल्द केस दर्ज कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!