खबर

मोईद पठान दे रहा हिंदू संगठनों को खुली चुनौती हिंदू दुकानदार को प्रताड़ित करने का मामला गर्माया

<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: &quot;Helvetica Neue&quot;, Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 7:34 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
मोईद पठान दे रहा हिंदू संगठनों को खुली चुनौती: हिंदू दुकानदार को प्रताड़ित करने का मामला गर्माया

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
राजबाड़ा के गोपाल मंदिर के पास फुटपाथ पर दुकान लगाने वाली हिंदू महिला डिंपल जरिया के साथ पास के मुस्लिम दुकानदार मोईद पठान द्वारा प्रताड़ित करने का मामला गर्मा गया है। कल उसने दो वीडियो जारी किए। एक में हिंदू संगठनों को खुली चुनौती तो दूसरे में अपने समाज से मदद की गुहार है।

उसके पक्ष में कांग्रेस से जुड़े शेख शाकिर ने भी अपील की है, जबकि मोईद खुद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य है। कल ये भी खबर चली कि वो पैसा देकर महिला से राजीनामा करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि महिला ने इससे इंकार किया है।

उल्लेखनीय है कि महिला डिंपल ने आरोप लगाया था कि मोईद उससे गोपाल मंदिर के पास सड़क पर अपनी बैडशीट की दुकान लगाने के लिए 200 रुपए प्रतिदिन की मांग कर रहा है और न देने पर आए दिन वो तरह तरह से प्रताड़ित करता है। वो उसे बुलाता है और मुझ पर निगरानी करने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है।

वो दिनभर मुझ पर नजर रखता है और अश्लील इशारे भी करता है। मामले के सामने आने के बाद करणी सेना के मानसिंह राजावत के नेतृत्व में कार्यकर्ता महिला से मिले और उसे लेकर सराफा थाने जाकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। तब कहा गया कि जांच की जा रही है।

इस बीच, कल मोईद ने एक वीडियो जारी किया और कहा कि मेरे खिलाफ एक हजार महिलाओं से शिकायत करवा दो, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। हिंदूवादी संगठनों को वो गुंडा कहकर संबोधित कर रहा है और कहा है कि मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।

इसके अलावा उसने एक वीडियो समाज के लोगों के जारी किया और मदद की गुहार लगाई है। इस पर कांग्रेस नेता शेख शाकिर की तुरंत प्रतिक्रिया भी आई। वो कह रहे हैं कि मोईद मामले में प्रशासन को किसी के दबाव में आए बगैर कार्रवाई करना चाहिए।

मामले में करणी सेना के मानसिंह राजावत ने कहा कि आज वे अपने साथियों के साथ सराफा थाने जाएंगे और मोईद पर एफआईआर दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि मोईद ने जो किया वो गलत है और उसकी किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए वे तैयार हैं।

उधर, कल ये खबर चली कि राजबाड़ा क्षेत्र के एक कांग्रेस नेता के जरिए मोईद महिला पर दबाव डालकर समझौता करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि महिला का कहना है कि समझौता करने का प्रश्न नहीं है। उसने मेरे साथ जो किया है, उसके लिए मैं उसे माफ नहीं करूंगीं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!