Download Our App from
Hindi News / nation / Young Indias office sealed in mood for Congress protest
नई दिल्ली...एजेंसी।
बुधवार को ईडी ने दिल्ली की हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडिया कंपनी का ऑफिस सील कर दिया है। ऑफिस सील होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपना कर्नाटक दौरा छोड़कर दिल्ली लौट आए थे। यह सब उस समय हुआ था, जब सदन में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे केंद्र सरकार पर ईडी-सीबीआई और अन्य सेंट्रल एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे थे। ऐसे में संसद की कार्रवाई के 14वें दिन दोनों सदनों में कांग्रेसी सांसदों के हंगामे के आसार हैं। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केद्र सरकार ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का गलत इस्तेमाल कर रही है। देश में इंडिपेंडेंट ऑटोनॉमस बॉडीज का दुरुपयोग हो रहा है। विपक्ष के नेता कहा कि सरकार राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ भेदभाव कर रही है। लोकतांत्रिक सरकार को गिराने का काम कर रही है। मंगलवार को ही ईडी की टीम ने सुबह से देर शाम तक नेशनल हेराल्ड के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी। कार्रवाई सोनिया और राहुल से पूछताछ के बाद की गई थी।
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया से 100 से ज्यादा सवाल हुए
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से 3 दिन में 12 घंटे सवाल हुए थे। 21 जुलाई को 3 घंटे, 26 जुलाई को 6 घंटे और 27 अगस्त को 3 घंटे ED ने पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे 100 से ज्यादा सवाल किए गए। ईडी ने राहुल गांधी से भी जून में पांच दिनों में 50 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours