Download Our App from
Hindi News / Sports / yash-dhull-century-in-ranji-trophy-debut-match-
मुंबई। भारत की अंडर-19 विश्वकप विजेता टीम के कप्तान यश धुल ने रणजी ट्रॉफी में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यश धुल ने अपने डेब्यू मैच में दोनों पारियों में शतक जमाया। धुल ऐसे तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में दोनों पारियों में शतक लगाया है। तमिलनाडु के खिलाफ मैच में ढुल ने दोनों पारियों में 113 रन बनाए। हालांकि, दिल्ली की टीम यह मैच नहीं जीत सकी और अंत में यह मैच ड्रॉ हो गया। यश धुल से पहले 1952/53 में गुजरात के लिए नारी कॉन्ट्रैक्टर (152 और 102*) और 2012/13 में महाराष्ट्र के लिए विराग अवाटे (126 और 112) ने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था।
इसी के साथ धुल एक मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दिल्ली के 7वें खिलाड़ी बन गए हैं। यश धुल से पहले माक पटौदी, सुरिंदर खन्ना, मदन लाली, अजय शर्मा, रमन लांबा, ऋषभ पंत ऐसा कर चुके हैं। नजर मुकाबले पर डालें तो दिल्ली ने पहली पारी में यश धुल और ललित यादव (177) के शतक की मदद से 452 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में तमिलनाडु ने पहली पारी में शाहरुख खान (194) और इन्द्रजित (117) के शतक के दम पर 494 रन बनाए।
भारत के लिए टेस्ट में कमाल करने वाले सचिन, द्रविड़ और विराट जैसे बल्लेबाज भी यह कारनामा नहीं कर सके हैं। यश धुल सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों से आगे निकल चुके हैं। सचिन ने भी अपने पहले रणजी मैच में शतक लगाया था, लेकिन वे दोनों पारियों में यह कारनामा नहीं कर पाए थे। वहीं विराट अंडर-19 विश्व कप जीतने के छह महीने बाद भारतीय टीम में आ चुके थे और उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बहुत ज्यादा मैच नहीं खेले। लेकिन पहले मैच में उनके बल्ले से शतक नहीं निकला था।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours