Download Our App from
Hindi News / sports / Women and men basketball teams of Madhya Pradesh won the matches
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
एक तरफ भोपाल से मेजबान मध्यप्रदेश के कैनोइंग और कयाकिंग में चार स्वर्ण मिलने संबंधी दिल खुश करने वाली खबरें आईं। वहीं दूसरी ओर इंदौर में मेजबान महिला बास्केटबाल टीम को ग्रुप मुकाबले में कर्नाटक और पुरुष टीम को पंजाब के खिलाफ जोरदार जीत मिली। पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहे मप्र को हालांकि फुटबाल में हार मिली। इसके अलावा इंदौर में टेबल टेनिस के युगल मेडल राउंड मुकाबले हुए, जिसमें लड़कियों के वर्ग में महाराष्ट्र और लड़कों के वर्ग में उत्तर प्रदेश ने बाजी मारी।
अभय प्रशाल में टेबल टेनिस महिला युगल का स्वर्ण महाराष्ट्र की पृथा वरतीकार और जेनिफर वर्गीज ने जीता। जेनिफर और पृथा ने फाइनल में हमराज्य रीषा मीरचंदानी और तनीषा कोटेचा को 3-0 (13-1,11-9,11-7) से हराया। कर्नाटक की टाप खिलाड़ी यशस्विनी घोरपड़े और अर्नग्या मंजूनाथ ने हरियाणा की सुहाना सैनी और पृथोकी चक्रवर्ती को 3-2 (8-11, 13-11, 9-11, 11-4, 11-9) से हराकर कांस्य जीता।
दिव्यांश और शरत की जोड़ी विजयी
लड़कों के वर्ग का स्वर्ण उप्र के दिव्यांश श्रीवास्तव और शरत मिश्रा की जोड़ी ने जीता। शरत और दिव्यांश ने फाइनल में बंगाल के सुजल बानिक और बोधित्स्व चौधरी को 3-1 (8-11, 11-8, 11-6, 11-8) से हराया। इस वर्ग का कांस्य महाराष्ट्र के जश मोदी और नील मुलये को मिला। नील और जश ने बंगांल के अंकुर भट्टाचार्य और सौम्यदीप सरकार को 3-0 (11-6, 11-5, 11-8) से हराया। उधर, एमराल्ड इंटरनेशनल स्कूल में शुरू हुए लड़कों के फुटबाल मुकाबलों में मेजबान मध्य प्रदेश को हार मिली। अरुणाचल प्रदेश ने मेजबान टीम को 2-0 से हराया। एक अन्य मैच में पंजाब ने केरल को 2-1 से पराजित किया।
परिणाम टेबल टेनिस
लड़कियों का युगल फाइनल
स्वर्ण के लिए पृथा वरतीकार और जेनिफर वर्गीज (महाराष्ट्र) ने रीषा मीरचंदानी और तनीषा कोटेचा (महाराष्ट्र) को 3-0 (13-1,11-9,11-7) से हराया
कांस्य के लिए यशस्विनी घोरपड़े और अर्नग्या मंजूनाथ (कर्नाटक) ने सुहाना सैनी और पृथोकी चक्रवर्ती (हरियाणा) को 3-2 (8-11, 13-11, 9-11, 11-4, 11-9) से हराया
लड़कों का युगल फाइनल
स्वर्ण के लिए दिव्यांश श्रीवास्तव और शरत मिश्रा (उप्र) ने बंगाल के सुजल बानिक और बोधित्स्व चौधरी को 3-1 (8-11, 11-8, 11-6, 11-8) से हराया
कांस्य के लिए
महाराष्ट्र के जश मोदी और नील मुलये ने बंगांल के अंकुर भट्टाचार्य और सौम्यदीप सरकार को 3-0 (11-6, 11-5, 11-8) से हराया
परिणाम बास्केटबॉल
लड़कियों के मैच
ग्रुप-ए में पंजाब ने केरल को 77-66 से हराया, ग्रुप-बी में छत्तीसगढ़ ने राजस्थान को 64-57 से हराया, तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 95-62 से पराजित किया, मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को 71-59 से हराया
लड़कों के मैच
ग्रुप-बी में तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश को 84-81 से हराया, ग्रुप-बी में चंडीगढ़ ने केरल को 107-67 से हराया, ग्रुप-ए में राजस्थान ने कर्नाटक को 93-45 से हराया, मप्र ने पंजाब को 80-62 से हराया
फुटबाल –पुरुष
एमेराल्ड इंटरनेशनल स्कूल-इंदौर पंजाब ने केरल को 2-1 से हराया, अरुणाचल प्रदेश ने मध्य प्रदेश को 2-0 से हराया।
मध्यप्रदेश ने दिया जीत का तोहफा
बास्केटबाल काम्पलेक्स में हालांकि मध्य प्रदेश की टीम ने अपने फैंस को झूमने का मौका दिया। मप्र की टीम ने ग्रुप-ए के मुकाबले में कर्नाटक को 71-59 से हराया। मप्र के लिए अनन्या महेशेवरी ने सबसे अधिक 21 अंक जुटाए, जबकि कप्तान ओशीन सिंह ने 19 अंकों का योगदान दिया। पुरुषों के ग्रुप मैच में मध्य प्रदेश ने स्टार खिलाड़ियों से सजी पंजाब की टीम को 80-62 से हराया। मप्र के लिए कप्तान सोम प्रताप सिंह तोमर ने सबसे अधिक 22 अंक लिए जबकि विकास शर्मा ने 15 और भगत सिंह ने 14 अंक जुटाए।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours