Download Our App from
Hindi News / indore / Will cut the drug supply chain
इंदौर का चार्ज लेने के बाद
• ट्रैफिक सुधार प्रमुखता
• नहीं बख्शे जाएंगे गुंडे-बदमाश
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
इंदौर पुलिस एमडीएमए ड्रग्स की बहुत बड़ी ऐतिहासिक जब्ती कर चुकी हैं। किसी भी महानगर की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक और ड्रग्स होती हैं। मेरी कोशिश रहेगी कि हम किसी भी तरह ड्रग्स की सप्लाय चेन को काट सके। गुंडे-बदमाशों पर ठोस प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करेंगे, ताकि आदतन अपराधी आम जनता के साथ किसी भी तरह का अपराध करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। ये बात इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने कही।
पिछले दिनों ही गृह विभाग ने इंदौर और भोपाल के पुलिस कमिश्नरों का तबादला किया था। इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र को भोपाल और भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर को इंदौर भेजा गया। उधर, आईपीएस हरिनारायणचारी मिश्र के भोपाल में चार्ज लेने के बाद कल आईपीएस मकरंद देऊस्कर ने भी इंदौर पहुंचकर पुलिस कमिश्नर का चार्ज ले लिया।
चार्ज लेने के बाद मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं इस ऐतिहासिक शहर में पुलिस कमिश्नर के रूप में पदस्थ हुआ हूं। मैं सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं पूरी क्षमता से काम करूंगा। इंदौर पुलिस जनता को पूरी सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हर शहर की अलग-अलग चुनौतियां होती है। इंदौर में पदस्थ सभी अधिकारियों से चर्चा कर तय करूंगा कि यहां किन-किन क्षेत्रों में बेहतर काम करने आवश्यकता हैं। ड्रग्स बड़ी चुनौती है। किसी भी तरह इसकी सप्लाय की चेन तोडऩे की पूरी कोशिश रहेगी।
ट्रैफिक के साथ अपराधों पर रहेगा ध्यान
पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने कहा कि तेजी से बढ़ते हर शहर में ट्रैफिक समस्या के साथ महिला अपराध और सायबर अपराध प्रमुख होते हैं। इन पर ध्यान देना जरुरी है। महिला संबंधी अपराधों में ज्यादा से ज्यादा केस दर्ज किए जाएंगे। घरों में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध थाने में कैसे दर्ज हो। इसको लेकर हमारा पूरा प्रयास रहेगा। ट्रैफिक सुधार भी प्राथमिकताओं में से एक है।
थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों को नसीहत
मीडिया के द्वारा थाने पहुंचने वाले लोगों से पुलिसकर्मियों द्वारा किए जाने वाले दुर्व्यवहार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने सीधे शब्दों में कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि थाने पहुंचने वालों के साथ पुलिस का व्यवहार प्रोफेशनल हो। वह व्यवसायिक रूप से सटीक रहे। चाहे मामला मारपीट, छेड़छाड़, बलात्कार का हो या कोई बाल अपराधी पकड़ाया हो। यह भी मेरी प्राथमिकता में हैं।
सिविल और क्रिमिनल की सूक्ष्मता से होगी जांच
इंदौर में बढ़ते अपराधों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने कहा कि धोखाधड़ी बहुत बड़ा अपराध होता है। तेजी से बढ़ रहे शहरों में जमीनों से संबंधी अपराध बहुत होते हैं। चूंकि इंदौर प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी है इसलिए यहां धोखाधड़ी की शिकायतें ज्यादा आती हैं। सिविल और क्रिमिनल केस की बाउंड्री बहुत बारीक होती है। इसके चलते हमारे दो प्रयास रहेंगे, पहला यह कि धोखाधड़ी के मामलों की जल्दी और सटिक विवेचना सूक्ष्मता से हो और दूसरा कायमी हो जाए।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours