https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / indore / Well and Bawdi campaign got air

कुआं और बावड़ी के अभियान की हवा निकली : मामूली बारिश से धंसक रहा कुआं बन सकता है हादसे का कारण

25-05-2023 : 12:36 pm ||

खुलासा फर्स्ट… इंदौर

स्नेह नगर के पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी हादसे के बाद निगम व प्रशासन ने कुआं और बावड़ी संरक्षण का अभियान शुरू किया। कई खतरनाक हादसे वाले कुएं और बावड़ी को चिन्हित कर नोटिस भी जारी किए गए, लेकिन कार्रवाई ठंडे बस्ते में जाने से उन पर अवैध कब्जा बरकरार हैं, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। 


खुलासा फर्स्ट ने जनहित में गोराकुंड की बावड़ी पर बनाई बिल्डिंग, मालगंज चौराहे पर कुएं पर बनाई गई बिल्डिंग, निगम परिसर में बावड़ी पर बनाई गई सड़क सहित दर्जनों स्थानों पर कुएं-बावड़ी पर किए गए अवैध कब्जे के मामलों का खुलासा किया था। इसके चलते महापौर ने आनन-फानन में भवन अधिकारी और भवन निरीक्षक से सर्वे कराया और 60 से अधिक कब्जाधारियों को नोटिस थमा दिया। लेकिन उन कुएं और बावड़ी से अब तक अवैध निर्माण हटाया नहीं गया है। कई स्थानों पर कुएं पर मंदिर बने हुए हैं, जहां हर दिन भीड़ होती है। हादसा हुआ तो दर्जनों लोगों की जान का खतरा है। इसी तरह बावड़ी पर सड़क और बिल्डिंग बने हुए हैं, यह भी हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं। नगर निगम अपने ही परिसर की बावड़ी को भूल गया है। 


धंसक रहा कुआं

भंवरकुआं स्थित ब्रह्मा कॉलोनी में गणेश मंदिर के सामने स्थित कुएं पर मंदिर व्यवस्थापक ने कब्जा जमा लिया है। उस कुएं पर स्लैब की जगह पत्थर रखकर उसका उपयोग किया जा रहा है। बीते दिनों मामूली बारिश होने से उस कुएं के आसपास की जमीन धंसक गई है। इसके बाद भी उसी कुएं पर कामकाज किया जा रहा है। इससे कभी भी हादसा होने का खतरा है, लेकिन नगर निगम खतरनाक कुएं और बावड़ी पर किए गए अवैध कब्जे को तोड़ने में लापरवाही बरत रहा है। 


कागजों में लीपापोती

नगर निगम के कुएं और बावड़ी के संरक्षण का कामकाज संभाल रहे प्रमुख कार्यपालन अधिकारी सुनील गुप्ता से कुएं और बावड़ी पर किए कब्जे हटाने के संबंध में जानकारी लेनी चाही तो वह कहने लगे कि कार्रवाई हो रही है। लेकिन कहां हो रही है इसकी जानकारी अभी नहीं है। इस तरह निगम अफसर ही एक-दूसरे पर मामले का ठीकरा फोड़ रहे हैं। जबकि हकीकत में निगम की कार्रवाई पूरी तरह ठप हो गई है। फिर भी अफसर कागजों में लीपापोती कर मामले में लगातार कार्रवाई का बखान कर रहे हैं।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़