https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / indore / Warm welcome to Nepal Prime Minister Prachanda

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड का किया जोरदार स्वागत : सुरक्षा के लिए बाहर से 1 हजार पुलिसकर्मियों को बुलवाया

02-06-2023 : 02:15 pm ||

खुलासा फर्स्ट… इंदौर

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल प्रचंड का इंदौर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा अगवानी के पश्चात मालवा और निमाड़ के 50 कलाकारों ने गणगौर व भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति देकर प्रचंड को भावविभोर कर दिया। प्रचंड ने हाथ हिलाकर कलाकारों का अभिवादन किया।  


इंदौर के युवाओं का श्रीस्वर ध्वजपथक के 50 सदस्यीय दल ने ढोल-ताशों और केसरिया ध्वज के साथ उद्घोष किया जिसे नेपाली पीएम ने सराहा। मुख्यमंत्री के साथ सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, विधायक रमेश मेंदोला व महेंद्र हाॢडया व पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने नेपाली पीएम की अगवानी की।


प्रचंड के साथ 157 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी इंदौर पहुंचा। वे होटल मैरियट में रुकेंगे। उनकी सुरक्षा तैयारियों को लेकर प्रशासन कल दिनभर अलर्ट मोड पर रहा। दोपहर में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी व पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर अधिकारियों के साथ पहले एयरपोर्ट और फिर होटल पहुंचे। पुलिस ने कल दोपहर से ही होटल के अंदर व बाहर की सुरक्षा की कमान अपने हाथों में ले ली। उनकी सुरक्षा के लिए बाहर से 1 हजार पुलिसकर्मियों का बल बुलवाया गया है।


200 पुलिसकर्मी पीएम की सुरक्षा में साथ रहेंगे 

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड जहां भी जाएंगे इस दौरान उनकी सुरक्षा में वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा एक समय में 200 पुलिसकर्मी रहेंगे। होटल पर 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीम शनिवार दोपहर नई दिल्ली रवाना होने तक मौजूद रहेगी। कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां ठहरे लोगों की जानकारी जुटाई गई तथा बाहर सर्विस रोड की आवाजाही बंद कर दी गई। होटल के बाहर की चौपाटी भी बंद कर दी गई है। 


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़