https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / indore / Tulsi Nagar will soon become the 101st valid colony of the city

जल्द ही शहर की 101वीं वैध कॉलोनी बनेगी तुलसी नगर : तुलसी नगर के रहवासियों ने प्रदर्शन कर लगातार आंदोलन करने की चेतावनी दी थी

23-05-2023 : 01:30 pm ||

खुलासा फर्स्ट… इंदौर

तुलसी नगर के रहवासियों द्वारा आंदोलन की चेतावनी देने के बाद महापौर ने तुलसी नगर को 101वीं वैध कॉलोनी बनाने की घोषणा कर दी। इससे रहवासियों ने आंदोलन न करने का निर्णय लिया है। 


नगर निगम द्वारा शहर की सौ अवैध कॉलोनियों को वैध करने का कार्यक्रम आज रवींद्र नाट्यगृह में आयोजित किया जा रहा है। तुलसी नगर के रहवासियों ने प्रदर्शन कर लगातार आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। इसके चलते महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तुलसी नगर के रहवासियों को महापौर सचिवालय में आमंत्रित कर उन्हें आश्वासन दिया कि 100 कॉलोनियों के नियमितीकरण के बाद तुलसी नगर शहर की 101वीं वैध होने वाली कॉलोनी होगी। तुलसी नगर का नियमितीकरण वैध होने वाली कॉलोनियों की दूसरी सूची के प्रकाशन से पूर्व अलग से किया जाएगा। 


आयोजन आज

मुख्यमंत्री भोपाल में अवैध कालोनियों में नागरिक अधोसंरचना विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे, इसका सीधा प्रसारण होगा। जब कि इंदौर में रविन्द्र नाट्य गृह में आयोजित कार्यक्रम में महापौर एवं अन्य की उपस्थिति में शहर की 100 कॉलोनियों को वैधता प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरु होगा।


घोषणा का स्वागत

वार्ड 36-37 रहवासी महासंघ ने महापौर की घोषणा का स्वागत किया। वार्ड महासंघ के संयोजक केके झा, सचिव संदीप जोशी, महासंघ के उपाध्यक्ष रमेश पाटिल, रूपेश शर्मा, दीपेश गुप्ता, रूपेश मालवीय, निर्भयसिंह यदुवंशी, सांईकृपा रहवासी संघ के अध्यक्ष सुशील दुबे, पुष्पविहार एक्सटेंशन रहवासी संघ के हितेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि तुलसी नगर के नियमितीकरण को लेकर महापौर की घोषणा से तुलसी नगर और अन्य कॉलोनियों के रहवासियों, रहवासी संघों के पदाधिकारियों में हर्ष है। उम्मीद है कि महापौर अपनी छवि के अनुरूप तय की गई तारीख में तुलसी नगर कॉलोनी के नियमितीकरण का प्रमाणपत्र वितरित करेंगे।


10 जून तक कॉलोनी का नियमितीकरण किया जाए... महापौर ने विधायक महेंद्र हार्डिया की उपस्थिति में निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन दिन के अंदर तुलसी नगर कॉलोनी के लेआउट का प्रकाशन किया जाए और 15 दिन में दावे आपत्तियां बुलवाकर 10 जून तक कॉलोनी का नियमितीकरण किया जाए। महापौर ने रहवासियों को आश्वस्त किया कि वह तुलसी नगर के नियमितीकरण का प्रमाणपत्र उन्हें 11 जून को तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण में सौंपेंगे। महापौर ने कहा कि तुलसी नगर की नजूल से एनओसी देर से आने और लेआउट को लेकर कुछ दिनों का विलंब हुआ है।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़