Download Our App from
Hindi News / State / Those selling forest department land trapped
खुलासा फर्स्ट… गुना
वन विभाग की भूमि को अपनी बताकर उस पर प्लॉट बेचने वालों पर कैन्ट थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। दिवस फरियादी रामसिंह चंदेल निवासी नई बस्ती नगाड़ा कॉलोनी कुशमौदा ने एसपी राजीवकुमार मिश्रा को शिकायत की थी। कर बताया था उसे माह दिसंबर 2021 में राजेश शर्मा निवासी ग्राम विनायकखेड़ी, देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम विनायकखेड़ी एवं राजेश सपेरा निवासी ग्राम कंचनपुरा थाना कैन्ट ने सांई सिटी कॉलोनी के आगे कंचनपुरा में देहरी रोड पर अपना एक प्लॉट बेचा था। उसके द्वारा तीनों को 01 लाख रुपए देकर उक्त प्लॉट का अपने नाम अनुबंध करा लिया गया था। हाल में उक्त प्लॉट पर वे मकान निर्माण करा थे तब वन विभाग ने उक्त प्लॉट को वन विभाग की जमीन पर होना बताकर उसे तोड़ दिया।
इस प्रकार राजेश शर्मा, देवेन्द्र यादव एवं राजेश सपेरा द्वारा वन विभाग की भूमि पर उसे प्लॉट बेचकर धोखाधड़ी से 01 लाख रुपये हडप लिए हैं। मकान निर्माण में लगे 02 लाख सहित कुल 03 लाख रुपये का उसे नुकसान हुआ है। एसपी मिश्रा ने मामले में तुरंत संज्ञान लेकर तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। फरियादी की शिकायत पर आरोपियों पर कैंट थाने में धारा 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है। जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours