खुलासा फर्स्ट… इंदौर
इंदौर में छह साल बाद हो रहे इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट मैच का आज इंदौरियों को रोमांच देखने को मिलेगा। भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला आज दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। भारत की नजर लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी। हालांकि इस मैदान पर टीम इंडिया को अब तक वनडे में हार नहीं मिली है। अजेय बढ़त से लबरेज भारतीय शेर कई रिकार्डों की झड़ी लगा सकते हैं। इस मैच की जीत के साथ ही देश के सबसे स्वच्छ शहर में नंबर वन इंदौर में टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन टीम बन जाएगी। इंदौरियों के लिए ये मैच इसलिए भी खास है कि शहर के रजत पाटीदार घेरलू मैदान पर धमाल मचा सकते हैं, उनके सामने इतिहास रचने का मौका है। इधर, विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,000 रन पूरे करने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। 25 हजारी बनने के लिए विराट को मात्र 100 रन की जरूरत है।
मैच को लेकर इंदौरियों में खासा उत्साह
सुबह 10 बजे से ही मैच देखने वाले दर्शकों का जमावड़ा जुटने लगा था। कई दर्शक टीम इंडिया की टीशर्ट पहनकर तो कई लोग चेहरे पर इंडियन फ्लैग बनाकर क्रिकेट मैच का मजा लेने पहुंचे। क्रिकेट मैच को लेकर इंदौरियों में खासा उत्साह है। कई दर्शक अपने परिवार, दोस्तों के साथ होलकर स्टेडियम पहुंचे। वहीं वीआईपी भी मैच का आनंद लेने होलकर स्टेडियम जमेंगे। इधर, व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए भारी पुलिस फोर्स भी स्टेडियम के बाहर तैनात किया गया है। स्टेडियम आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। सुबह करीब 10 बजे से रास्तों को बंद करने के साथ ही डायवर्ट कर दिए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अपील भी की है कि जरुरी काम न होने पर इन रास्तों पर आने से बचें।