https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / sports / Team India top order scattered 84 7

टीम इंडिया का टॉप आर्डर बिखरा 84/7* : होलकर स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच

01-03-2023 : 12:39 pm ||

होलकर स्टेडियम में टेस्ट मैच से पहले पूर्व कप्तान कर्नल सीके नायडू की प्रतिमा का अनावरण भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने किया।


इंदौर में 4 साल बाद हो रहे टेस्ट मैच का खुमार इंदौरियों पर छाया हुआ है। होलकर स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच सुबह 9 बजे से शुरू हो गया। दोनों टीमों का हौसला बढ़ाने के लिए इंदौरियों के साथ साथ देश-विदेश के दर्शक स्टेडियम में मौजूद है।  मैच की शुरुआत घंटी बजाकर रिचर्ड होलकर और अभिलाष खांडेकर द्वारा की गई।


खुलासा फर्स्ट… इंदौर

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 56 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा 12, शुभमन गिल 21, चेतेश्वर पुजारा 1, रवींद्र जडेजा 4 और श्रेयस अय्यर 0, विराट कोहली 22 और श्रीकर भरत 17 रन पर चलते बने। 


ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन ने 3, नाथन लियोन ने 3 और टॉड मर्फी ने 1 विकेट लेकर टीम इंडिया को संकट में डाल दिया। हालांकि अक्षर पटेल और आर अश्विन क्रीज पर हैं। गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर में आखिरी टेस्ट मैच 14 नवंबर 2019 को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था, जिसमें भारत ने बांग्लादेश पर 130 रनों से जीत दर्ज की थी।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़