Download Our App from
Hindi News / indore / Tamarind in the horoscope of bookmakers
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
खुलासा फर्स्ट अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत सट्टेबाजी चाहे वह क्रिकेट की हो या मटके की के खिलाफ हमेशा ही मुखर रहा है। डीआईजी रहते हरिनारायणचारी मिश्र ने जिस तरह अपनी पहली पारी में भूमाफियाओं और हिस्ट्रीशिटरों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलवाकर उनकी आर्थिक कमर तुड़वाई थी उसी तरह अब पुलिस कमिश्नर के रूप में इंदौर में दूसरी पारी खेलते हुए वे इंदौर के सट्टेबाजों की आर्थिक कमर तोड़ने की तैयारी में हैं। इसके लिए शहर के बड़े सट्टेबाजों की कुंडली तैयार कराई जा रही है, जिसमें सट्टा किंग गोपाल इमली शामिल है।
पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद अपराधों का ग्राफ बढ़ा है। चाकूबाजी और संपत्ति संबंधी अपराध लूट और चोरी भी लगातार सामने आए हैं। इससे इंदौर का नाम खराब हुआ है। इसके चलते पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र भी एक्शन मोड में आ गए हैं। हालांकि अभी दौर त्योहारों का है, ऐसे में पुलिस का सारा ध्यान लॉ एंड ऑर्डर पर है। खुद पुलिस कमिश्नर शहर में शांति और व्यवस्था का माहौल बना रहे इसके लिए सड़क पर उतरे और कुछ थाना क्षेत्रों में पैदल मार्च की अगुआई की थी, लेकिन ये भी पता चला है कि पुलिस कमिश्नर अपराधियों और बदमाशों के साथ सट्टेबाजों की कुंडली बनवा रहे हैं। नए सिरे से नगर निगम के पास इनके नाम भेजकर इनकी संपत्ति की जानकारी बुलवाई जा रही है।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours