https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / indore / Student riding high speed bike rammed into garbage vehicle died

तेज रफ्तार बाइक सवार छात्र कचरा वाहन में घुसा, मौत : तीन छात्र बुलेट लेकर भंवरकुआं से विजय नगर जाने के लिए निकले थे

25-05-2023 : 01:50 pm ||

खुलासा फर्स्ट… इंदौर

एमआईजी थाना क्षेत्र के अमलतास होटल के सामने कल रात सड़क पर लापरवाहीपूर्वक खड़ी कचरा गाड़ी में तेज रफ्तार बुलेट सवार तीन छात्र जा घुसे। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना देकर तीनों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद एक बीबीए के छात्र को मृत घोषित कर दिया। 


जानकारी के मुताबिक घटना कल रात करीब 11 बजे के करीब की है। तीन छात्र बुलेट लेकर भंवरकुआं से विजय नगर जाने के लिए निकले थे। जैसे ही तीनों एमआईजी थाना क्षेत्र के अमलतास होटल के सामने पहुंचे तभी रास्ते में लापरवाहीपूर्वक खड़े कचरा वाहन में जा घुसे, भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद तीनों सड़क पर ही लहूलुहान हालत में पड़े रहे। जिन्हें देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचित कर तीनों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने क्रिश पिता लोकेश गंगवानी निवासी भंवरकुआं को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक्सीडेंट में गीतेश पिता संतोष (21) निवासी राजीव गांधी चौराहा और सुमिरन पिता राजेंद्र (22) निवासी सत्कार बॉयज होस्टल सपना संगीता घायल हैं, जिनका उपचार जारी है। मृतक मूलतः राजपुर बड़वानी का है। 


लापरवाही करने वाले पर होगी कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस ने उसके परिवार को सूचना दी है। परिजन के मुताबिक क्रिश परिवार में इकलौता लड़का था। उसकी छोटी बहन है, वहीं पिता व्यापारी और मां गृहिणी हैं। बहन साक्षी ने बताया कि कृष उसके साथ ही शहर में रहकर बीबीए सेकंड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है। पुलिस के मुताबिक यदि निगम की कचरा गाड़ी की लापरवाही सामने आएगी तो उसे जब्त किया जाएगा।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़