https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / Technology / Still waiting for Apples new series

कंपनी का चीन में रुका प्रोडक्शन : एप्पल की नई सीरीज के लिए अभी इंतजार

28-09-2021 : 19:32:20 ||

एजेंसी, नई दिल्ली। एप्पल ने हाल ही में आईफोन-13 सीरीज लॉन्च की है। जो लोग आईफोन 13 सीरीज खरीदना चाहते हैं, उनके लिए बुरी खबर है। उन्हें आईफोन की डिलीवरी के लिए 2 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, आईफोन की ज्यादा डिमांड की वजह से नए आईफोन की सप्लाई में देरी हो रही है। साथ ही चीन में बिजली की कमी से एप्पल सहित टेस्ला के प्रोडक्शन पर भी असर पड़ रहा है।

 विश्लेषक का कहना है कि जिन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से नया मॉडल ऑर्डर किया है, उन्हें आईफोन 13 प्रो के लिए 4 हफ्तों और प्रो मैक्स के लिए 2 हफ्तों से ज्यादा का इंतजार करना पड़ सकता है। अमेरिका में आईफोन का यह तीसरा शिपमेंट होगा। पहले हफ्ते की 7 से 20 दिन की तुलना में आईफोन 13 सीरीज की डिलीवरी दूसरे हफ्ते में 19 से 34 दिन की होगी। ये वेटिंग पीरियड आईफोन 12 सीरीज की तुलना में बहुत ज्यादा है।

ज्यादा डिमांड और प्रोडक्ट सप्लाई की समस्या बनी वजह

एप्पल के पार्टनर वेरिजोन, वोडाफोन यूके और बेस्ट बाय ने ट्विटर पर ग्राहकों को हाई डिमांड और प्रोडक्ट सप्लाई की समस्या बताया है। एक यूजर्स ने सोशल मीडिया में बताया की उसे आईफोन 13 प्रो मैक्स की डिलीवरी 30 अक्टूबर तक डिलीवरी करने को कहा जा रहा इसकी वजह से वह आर्डर को कैंसिल कर सकता है।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़