Download Our App from
Hindi News / crime / Smuggler Khemchandani caught again with 21 E cigarettes that filter the lungs
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
शहर में प्रतिबंध के बावजूद ई-सिगरेट धड़ल्ले से बेची जा रही है। बीते दिनों विजयनगर पुलिस ने ई सिगरेट की खेप जब्त कर दो तस्कर आकाश खेमचंदानी व वतन वर्मा को धरदबोचा था। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि तस्कर आकाश खेमचंदनी फिर से सक्रिय हो गया और बड़ी संख्या में ई सिगरेट की तस्करी करने लगा, जिसे कल फिर जूनी इंदौर पुलिस ने 21 ई सिगरेट के साथ पकड़ लिया।
जूनी इंदौर टीआई नीरज कुमार मेड़ाके मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक वासु साधवानी गार्डन के पास बैठकर नशीले पदार्थ का सेवन कर रहा है, जिसमें से काफी धुंआ निकल रहा है। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने देखा की युवक ई सिगरेट का सेवन कर रहा था, जिससे उसके बारे में पूछा तो ऑनलाइन खरीदना बताया। शंका होने पर उसकी गाड़ी चेक की, तो उसमें भारी संख्या में 21 ई सिगरेट अलग अलग कंपनी की मिली पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश पिता वासुदेव खेमचंदानी बताया। आरोपी कुछ दिन पहले ही विजयनगर थाना क्षेत्र में ई सिगरेट की डिलीवरी देते समय बड़ी संख्या में ई सिगरेट के साथ गिरफ्तार हुआ था। आरोपी ऑनलाइन ई सिगरेट की खरीदी कर उसे ऊंचे दामों में ग्राहक ढूढ़कर उन्हें बेचता था। आरोपी से पूछताछ में अन्य खुलासे होने की संभावना है।
आसानी से मिल जाती है जमानत
उल्लेखनीय है कि शहर में बड़ी संख्या में ई सिगरेट की खरीद फरोख्त हो रही है। यहां तक की आसानी से ई सिगरेट ऑनलाइन भी कई साइड पर मिल जाती है, जिसके चलते शहर के नई युवा पीढ़ी नशे की ई सिगरेट के प्रति आकर्षित है। इसी का फायदा उठाकर शहर के कई ई सिगरेट तस्कर युवाओं में ई सिगरेट की लत लगा रहे हैं। यहां तक की उन्हें पकड़ाए जाने का भी डर नहीं है, क्योंकि की पकड़ाए जाने के बाद मामले में मामूली धारा में केस दर्ज होता है और आसानी से थाने से ही जमानत हो जाती है।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours