Download Our App from
Hindi News / indore / Shravan Kumar of elders became CM
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई जहाज द्वारा इंदौर से शिर्डी जा रहे आगर मालवा के 32 तीर्थ यात्रियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में हवाई जहाज द्वारा श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा करवाने वाला मध्यप्रदेश पहला प्रदेश है। इंदौर से शिर्डी हवाई जहाज द्वारा जाने वाले यात्रियों को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया।
उन्होंने ने कहा कि पूर्व सरकार ने तीर्थ दर्शन योजना को बंद कर दिया था। अब मध्यप्रदेश सरकार ने योजना में नए आयाम जोड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज से यात्रा करने का पात्र है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति की जीवन की एक बड़ी इच्छा होती है तीर्थ दर्शन। भौतिक सुख के साथ आध्यात्मिक प्रगति भी आवश्यक है। मध्यप्रदेश सरकार रेल यात्रा द्वारा तीर्थ दर्शन करवाती थी। अब हवाई जहाज से यात्री विभिन्न स्थानों पर जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री बने श्रवणकुमार
संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि श्रवणकुमार ने अपने माता-पिता को तीर्थ-दर्शन कराया था। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के सभी इलाकों के बड़े-बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करा रहे हैं। इंदौर एयरपोर्ट पर तीर्थयात्रियों के रवाना होने के अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, एयरपोर्ट डायरेक्टर सीवी रवींद्रन एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अजय देव शर्मा भी उपस्थित थे। आगर जिले के विभिन्न ग्रामों से आये बुजुर्ग तीर्थ यात्री मंगल गीत गाते हुए यात्रा पर रवाना हुए। इस अवसर पर एयरपोर्ट में आकर्षक साज-सज्जा की गई थी।
इंदौर से शिर्डी हवाई जहाज से जा रहे तीर्थ दर्शन यात्रियों को मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
आगामी दिनों यहां जाएगी तीर्थ दर्शन यात्रा
मुख्यमंत्री ने वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का लाभ प्रदेश के बुजुर्गों को सहज उपलब्ध कराने के लिए मई से जुलाई माह तक की प्रभावी कार्ययोजना बनाई है, जिसका शुभारंभ 21 मई को भोपाल से प्रयागराज के लिए बुजुर्गों को हवाई जहाज से भेजकर किया गया। इसी क्रम में 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के लिए रवाना हुए। 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जून को खंडवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 23 जून को उज्जैन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 7 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी तथा 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे। इसके अलावा भोपाल से भी विभिन्न जिलों के तीर्थयात्रियों का जत्था तीर्थ यात्रा के लिए रवाना होगा।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours