https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / crime / Sharp weapons carried away BC money three injured

बीसी के रुपए को लेकर चले धारदार हथियार, तीन घायल : पैसों को लेकर 2 दिन से चल रही तनातनी पर पुलिस ले लेती एक्शन तो नहीं होती घटना

25-05-2023 : 01:30 pm ||

खुलासा फर्स्ट… इंदौर

महिला संबंधित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए शहर पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं, इसके बावजूद शहर पुलिस की लापरवाही का आलम इस कदर है कि वह झगड़ों को मामूली समझकर टाल देती है। पुलिस की एक ऐसी ही लापरवाही का खामियाजा कल सदर बाजार क्षेत्र में रहने वाले परिवार को भुगतना पड़ा। 


जानकारी के अनुसार सदर बाजार थाना क्षेत्र के बक्षी बाग में ही रहने वाली मंजूबाई बीसी चलाती है। उनके घर के पास ही रहने वाले कमल गौड़ के परिवार की महिलाओं ने भी मंजूबाई के वहां बीसी डाल रखी थी। बीसी का समय खत्म होने के बाद मंजूबाई उनका पैसा नहीं दे रही थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। जिसके चलते कमल गौड़ के परिवार की महिलाएं शिकायत लेकर थाने पहुंचीं, जिसकी भनक लगते ही दूसरा पक्ष भी थाने पहुंच गया और पीड़ित पक्ष को धमकाते हुए मारपीट करने लगा। पूरी घटना थाने पर पुलिस के सामने होती रही पर पीड़ित पक्ष हावी हुआ तो पुलिस ने आरोपी पक्ष की तरफ से पीड़ित परिवार पर दबाव बनाकर उन्हें रवाना कर दिया। 


बातचीत के लिए बुलाया और कर दिया हमला

बेटे पीयूष के मुताबिक कल रात जैसे ही थाने से घर पहुंचे उसके कुछ देर बाद आरोपी पक्ष के लोग आए और उसके  पिता कमल गौड़ को घर से बात करने के लिए ले गए और सभी ने बातचीत के दौरान घेरकर उन पर चाकू, तलवार और रॉड से हमला कर दिया। घटना देख मनीष पिता राजा गौड़ और अमन पिता देवीनंदन गौड़ बीचबचाव करने पहुंचे तो आरोपी राजेश गौड़, रवि गौड़, शेखर गौड़, आकाश गौड़, विकास गौड़ और संतोष मेहरा ने उन पर भी धारदार हथियार से हमला किया और भाग निकले। सदर बाजार पुलिस के मुताबिक मामले में अमन गौड़ की शिकायत पर राजेश गौड़, शेखर गौड़, संतोष मेहरा, मंजूबाई, रवि गौड़, राजेश गौड़, दीपिका और हुकुम के खिलाफ बलवे और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची

रहवासियों के मुताबिक विवाद इतना भयानक था कि हथियार चलते देख क्षेत्र में टहल रही महिलाएं और बच्चे भागने लगे। कुछ देर में क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जैसे-तैसे घायल जान बचाकर मौके से भागे तो परिजन उन्हें गंभीर हालत में एक के बाद एक इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजन के मुताबिक विवाद होता देख पुलिस को भी सूचना दी, पर विवाद खत्म होने तक भी पुलिस मौके पर नही पहुंची। विवाद खत्म होने के बाद पुलिस पहुंची और मुंह दिखाई कर वापस लौट गई। 


पुलिस की लापरवाही के कारण हुआ जानलेवा हमला 

पीयूष ने बताया कि मंजूबाई बीसी के रुपए देने में आनाकानी कर रही थी। इसी बात को लेकर मां और पड़ोस में रहने वाली आंटी ने विरोध किया तो विवाद पर उतारू हो गई थी। कल मामला थाने पहुंचा तो आरोपी भी थाने आ गए और पुलिस के सामने मारपीट कर धमकियां दी थीं। शिकायत की तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की। यदि सदर बाजार पुलिस एक्शन ले लेती तो उनकी ऐसी वारदात करने की हिम्मत नहीं होती। इतना ही नहीं, पुलिस देर रात तक आरोपियों को पकड़ने के लिए भी सक्रिय नहीं हुई थी।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़