Download Our App from
Hindi News / crime / Satyam arrested for making reel by loading illegal pistol
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
खुलासा फर्स्ट सोशल मीडिया पर नौजवानों को गुमराह कर नासूर बन चुके गुंडे-बदमाशों का खुलासा लगातार कर रहा है। हाल ही में खुलासा फर्स्ट ने हथियारों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले बदमाशों का खुलासा कर “ये कैसी कमिश्मरी” शीर्षक से खबर से प्रकाशित की थी। खबर को शहर पुलिस ने गंभीरता से लेकर चाकू से केक काटने, डीजे पर चाकू लहराने बदमाशों को पकड़कर खबर पर मोहर लगाई थी। कल क्राइम ब्रांच ने इंस्टाग्राम पर रील के लिए अवैध पिस्टल लोड करने वाले बदमाश सत्यम उर्फ सतवासिंह बैस को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
पिछले सप्ताह मल्हारगंज थाना क्षेत्र के 15वीं बटालियन में पदस्थ व वहीं रहने वाले हरूसिंह बैस के लड़के सत्यम उर्फ सतवा ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर बैकग्राउंड में बज रहे गाने पर खुद पिस्टल लोड करते हुए स्टोरी डाली थी। खौफ फैलाने वाला वीडियो हाथ लगने के बाद खुलासा फर्स्ट ने खबर प्रमुखता से प्रकाशित की। जिस पर सत्यम उर्फ सतवा फरार हो गया। पुलिस व क्राइम ब्रांच ने सत्यम के ठिकानों पर दबिश दी थी। कल उसे क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया। उससे वह पिस्टल भी बरामद हुई है, जिसे उसने सोशल मीडिया पर डाला था। पूछताछ में उसने बताया देसी पिस्टल चाचा से लेकर आया था। एरोड्रम पुलिस ने सत्यम उर्फ सतेंद्र उर्फ सतवा के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया है।
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours