Download Our App from
Hindi News / indore / result declared
MP बोर्ड 10वीं में 66.47% बच्चे पास, टॉप टेन में 254 स्टूडेंट
- सीएम बोले- असफल होने पर चिंता नहीं करना, एक बार फिर परीक्षा देने का मिलेगा मौका
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया हैं। परिणाम दोपहर 12.27 बजे मंडल मुख्यालय के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित ऑडिटोरियम में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किया। रिजल्ट 66.47% रहा है। यह पिछले साल से अच्छा है। इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। टॉप टेन में 254 स्टूडेंट आए हैं।
इंदौर के मृदुल पाल ने प्रदेश में टॉप किया हैं। वही इंदौर की प्राची गड़वाल दूसरे नंबर पर रही। तीसरे नंबर पर अनुभव गुप्ता उमरिया, अभिषेक परमार अकोदिया, उन्नति अग्रवाल टीकमगढ़, राधा साहू डबर, सुक्षिशा कटारे और प्रिया ठाकरे रहे हैं।
मृदुल हरिशंकर पाल ने 98.8% प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है। इंदौर के ही प्राची गड़वाल 98.6% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। मृदुल नंदानगर की पिंक फ्लावर स्कूल के स्टूडेंट हैं जबकि प्राची नेहरू नगर की न्यू पिंक फ्लावर स्कूल की छात्रा हैं। इधर, 12वीं के नतीजे देखें तो प्रदेश में कॉमर्स की मेरिट लिस्ट में नौ और जीव विज्ञान में एक छात्रा ने जगह बनाई है। हालांकि 12वीं में कला, कृषि, फाइन आर्ट्स और होम साइंस के अलावा विज्ञान-गणित समूह में कोई स्टूडेंट ने स्टेट मैरिट लिस्ट में नहीं आ सका।
10वीं और 12वीं के परिणाम जारी होने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्टूडेंट्स को VIDEO के माध्यम से संदेश दिया। उन्होंने कहा- प्यारे भांजे और भांजियों, यदि असफल भी हो जाओ तो चिंता नहीं करना। 'रुक जाना नहीं योजना' के जरिए आपको जून में एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
MP बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे भी आ गए हैं। रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 55.28% रहा। प्राइवेट छात्र-छात्राओं का रिजल्ट 18.15% रहा। छतरपुर के विकास द्विवेदी ने स्टेट टॉप किया है। छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा और शाजापुर के रितिक पटेल दूसरे स्थान पर रहे। नर्मदापुरम के नारायण शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। मौली कला संकाय वर्ग में प्रदेश में पहले स्थान पर आई हैं।
12वीं में नारायण शर्मा टॉपर रहे।
10वीं से दूसरे नंबर टॉपर रही कृति प्रभा मिश्र सीधी
स्नेहा लोधी नरसिंहपुर भी दूसरे नंबर पर रहीं।
10वीं में तीसरे नंबर पर
उन्नति अग्रवाल टीकमगढ़
आस्था राजपूत छतरपुर
राधा साहू डबरा
कुमारी प्रिया ठाकरे बालाघाट
12वीं कला संकाय
मौली नेमा पहली टॉपर छिंदवाड़ा अमरवाड़ा
सोनाक्षी परमार दूसरे नंबर भोपाल से
शमिका वर्मा दूसरे नम्बर पर भोपाल
तीसरे नंबर पर आर्या झिरा
बैतूल- 10वी परीक्षा परिणाम
बैतूल जिले के दो स्टूडेंट्स प्रदेश टॉप 10 लिस्ट में दसवे स्थान पर
दोनो के 485 अंक
मुलताई की प्रीति कमरे और बैतूल के शिवम राठौर को मिला 10वा स्थान
विज्ञान समूह साइंस
नारायण शर्मा होशंगाबाद पहले नंबर पर
गौरव मौर्य श्योपुर दूसरे नंबर पर
रिधिन लोधी अशोकनगर तीसरे नंबर पर
विज्ञान समूह साइंस
नारायण शर्मा होशंगाबाद पहले नंबर पर
गौरव मौर्य श्योपुर दूसरे नंबर पर
रिधिन लोधी अशोकनगर दूसरे नंबर पर
प्राची पटेल नरसिंहपुर तीसरे नंबर पर
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours