Download Our App from
Hindi News / indore / Resentment among traders due to corporation action warning of agitation
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
राजवाड़ा क्षेत्र में फुटपाथ पर दुकान लगाकर सामान बेचने वाले और दुकान का सामान सड़क पर रखने वाले व्यापारियों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रक सामान जब्त किया। कार्रवाई के दौरान निगमकर्मियों और व्यापारियों के बीच विवाद भी हुआ।
नगर निगम द्वारा फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले व दुकान का सामान सड़क पर रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही व्यापारियों की शिकायत पर राजवाड़ा क्षेत्र में फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को हटाने के लिए एक पीली गैंग स्थाई तौर पर तैनात की गई है। इसके चलते निगम की पीली गैंग ने सोमवार को राजवाड़ा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए फुटपाथ व दुकान के बाहर रखे तीन ट्रक सामान को जब्त किया। नगर निगम के दल ने पिपली बाजार, इमामवाड़ा, खजूरी बाजार चौराहा, खजूरी बाजार चौराहा से यशोदा माता मंदिर, जवाहर मार्ग गुरुद्वारे से अहिल्या प्रतिमा और राजवाड़ा के आसपास के सभी क्षेत्रों में कार्रवाई की। निगम की इस कार्रवाई में व्यापारियों का सामान जब्त किया गया तो व्यापारी बिफर गए और निगमकर्मियों से विवाद करने लगे, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते निगम की कार्रवाई जारी रही।
लाखों रुपए का सामान
व्यापारियों ने निगम अमले पर बेवजह सामान जब्त करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई का सख्त विरोध जताया। कई व्यापारियों का कहना है कि दुकान का सामान जबरिया उठा ले गए, जबकि निगम कर्मचारियों द्वारा जब्त किए गए सामान में डमी, स्टूल, टेबल, तखत, काउंटर, कपड़े टांगने का स्टैंड, स्टेट बोर्ड, कपड़े और चकरी वाला हेंगर सहित बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया गया। निगमकर्मियों का कहना है कि दुकान के बाहर फुटपाथ पर रखा सामान ही जब्त किया गया है। निगम की कार्रवाई का व्यापारी विरोध कर रहे हैं।
निगम कर्मचारियों की दादागिरी
निगम अमले ने जवाहर मार्ग, यशवंत रोड, राजवाड़ा आदि क्षेत्र में कार्रवाई कर व्यापारियों को परेशान कर सामान जब्त किया, जबकि राजवाड़ा, गोपाल मंदिर, इमामवाड़ा आदि क्षेत्र में सड़क पर बैठकर दुकानें चलाई जा रही हैं, उनसे निगम के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पैसे वसूल किए जाकर उनको छोड़ा जा रहा है, जबकि वहीं दुकानों से ट्रैफिक जाम होता हैं, उन्हें निगम के अधिकारी कुछ नहीं कहते हैं। निगम की इस कार्रवाई से व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इंदौर रेडिमेड रिटेल गारमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन, विजय अग्रवाल, शैलेंद्र जैन ने कहा कि निगम द्वारा रिमूवल की कार्रवाई बदले की भावना से प्रेरित है। उन्हें कचोरी-समोसे वालों के आने वाले ग्राहकों के सड़क पर खड़े वाहन नहीं दिखे। दिनभर गलियों में दुकानों के ओटलों पर कब्जा कर बैठे रहने वाले चकरी-पटरी वाले गायब हो गए थे। इसका मतलब उन्हें निगम कार्रवाई की जानकारी थी। व्यापारी विरोध स्वरूप मंगलवार शाम 4 बजे निगमायुक्त हर्षिका सिंह से मुलाकात कर चर्चा करेंगे।
दल में शामिल
नगर निगम के रिमूवल अमले में प्रभारी विनीत तिवारी, सुपरवाइजर राजेंद्र यादव, हेमंत प्रजापत, सन्नी पांडेय शामिल रहे। इनके अलावा पुलिस का अमला भी मौजूद रहा।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours