Download Our App from
Hindi News / indore / Rajendra Nagar auditorium now named after Lata Mangeshkar
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में कल जिला योजना समिति की बैठक में राजेंद्र नगर में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का नाम स्व. लता मंगेशकर के नाम पर रखने का निर्णय हुआ। नंदानगर का शासकीय नवीन कालेज और देवी कनकेश्वरी के नाम पर होगा।
रेसीडेंसी कोठी पर बैठक में आईडीए द्वारा राजेंद्र नगर में बनाए जा रहे ऑडिटोरियम का नाम लता मंगेशकर के नाम पर रखने पर सहमति हुई। विधायक रमेश मेंदोला के प्रस्ताव पर नंदा नगर स्थित नवीन शासकीय महाविद्यालय का नाम मां कनकेश्वरी देवी शासकीय महाविद्यालय इंदौर रखने का निर्णय हुआ। फूटी कोठी चौराहे पर निर्मित होने वाले फ्लाईओवर ब्रिज का नामकरण संत सेवालाल के नाम से किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, डॉ. राजेश सोनकर तथा गोलू शुक्ला, मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने बताया कि अभियान में अब तक 92 प्रतिशत यानी करीब 1,41,000 आवेदनों को निराकृत किया जा चुका है। बताया गया कि लर्निंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग को 4735 आवेदन मिले थे। सभी आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस दिए गए हैं। जिले में अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निराकरण हो रहा है। राजस्व विभाग द्वारा चालू खसरा, खतोनी और चालू नक्शे की प्रतिलिपियां देने के लिए प्राप्त सभी 29 हजार 281 आवेदनों का निराकरण करते हुए प्रतिलिपियां संबंधितों को दे गई है।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours