Download Our App from
Hindi News / crime / Police avoiding action on sarpanch husband
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
पिछले दिनों बेटमा थाना क्षेत्र में सरपंच पति एवं सांसद प्रतिनिधि दिलीप जाट ने पिस्टल हाथ में लिए हुए डांस करते समय हवाई फायर किए थे। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला था। मीडिया में मामला उछलने और आला अफसर के कार्रवाई के निर्देश के बाद भी थाना पुलिस सरपंच पति को बचाने में जुटी है। उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ग्राम दतोदा के सरपंच पति दिलीप जाट का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह एक विवाह समारोह में पिस्टल हाथ में लिए डांस करते हुए हवाई फायर कर रहा था। 13 फरवरी को मीडिया में मामला जमकर उछला था। इसका हवाई फायर का वीडियो अफसरों तक भी पहुंचा था। चूंकि अमूमन पुलिस बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल दिखाई देने पर सामने वाले व्यक्ति का पता लगाकर उसे धरदबोचती हैं, लेकिन दिलीप जाट के मामले में दो-दो हर्ष फायर किए जाने के बाद भी अब तक कार्रवाई करने में पुलिस असमर्थ दिखाई दे रही है।
ये बोले पुलिस अफसर
इंदौर के ग्रामीण डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी का कहना है कि मैंने देहात एसपी को कार्रवाई के लिए कहा था। पता करता हूं अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई। वहीं, एडिशनल एसपी इंदौर ग्रामीण शशिकांत कनकने का कहना है कि शिकायत तो हुई ही नहीं है तो पुलिस किस बात की कार्रवाई करें। उधर, एसडीओपी देपालपुर नीलम कनोज ने बताया कि मैंने कार्रवाई के लिए बेटमा टीआई को कहा है। अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई पता करती हूं।
व्यापारियों को पीटने वाले वसूलीबाज फरार
कल सब्जी मंडी में दो व्यापारियों को वसूली के लिए पीटने वाले बदमाशों के खिलाफ राजेंद्र नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज होने की भनक लगते ही बदमाश फरार हो गए हैं। परसों रात चोइथराम सब्जी मंडी के व्यापारियों ने थाने में शिकायत की थी कि हथियार लेकर पहुंचे दो गुंडों ने 20 हजार रुपयों की मांग करते हुए दुकान नंबर 156 और 170 के व्यापारियों से मारपीट की। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद होने पर इसके फुटेज भी व्यापारियों ने पुलिस को सौंपे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सब्जी व्यापारी संदीप पिता सुरेंद्र अग्रवाल निवासी सुदामानगर की शिकायत पर तेजपुर गड़बड़ी के रहने वाले बदमाश चम्मु बंजारा और शंकर पर केस दर्ज कर लिया।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours