Download Our App from
Hindi News / indore / plot deals on farm house
भूमाफियाओं और निगम अफसरों की मिलीभगत से वार्ड 82 और 85 में लगातार अवैध निर्माण जारी
आदित्य शुक्ला… खुलासा फर्स्ट… इंदौर
सिरपुर तालाब केचमेंट एरिया में भूमाफिया और नगर निगम अफसरों की मिलीभगत से वार्ड 82 और 85 में अवैध निर्माण जारी है। भूमाफिया फार्म हाउस खरीदकर उस पर प्लॉट के सौदे कर रहे हैं। इससे सिरपुर तालाब पक्षी अभयारण्य सीमेंट कांक्रीट का जंगल बनता जा रहा है।
सिरपुर तालाब से सटी जमीन रिकॉर्ड में श्रीमंत महारानी के नाम से दर्ज है। खसरा नंबर 525 में 449 हेक्टेयर जमीन शामिल है। इसके चलते ही यह सरकारी जमीन है। होलकर राजघराने की जमीन पर भूमाफिया निगम अफसरों की मिलीभगत से अवैध निर्माण करा रहे हैं। इसकी लगातार शिकायतें कलेक्टर, निगमायुक्त, इंदौर 311 एप और सीएम हेल्पलाइन पर की गई है। इसके अलावा अधिकतर भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस में भी प्रकरण दर्ज है। इसके बाद भी जिम्मेदार अफसर अवैध निर्माण रोकने में असहाय साबित हो रहे हैं।
नोटिस के बाद भी रिमूवल की कार्रवाई नहीं
बताया जाता है कि सिरपुर क्षेत्र में भूमाफिया फार्म हाउस खरीदकर उस पर प्लॉट के सौदे कर रहे हैं। इस तरह भूमाफिया अपने हिसाब से 35 हजार से लेकर एक लाख स्क्वेयर फीट जमीन एक साथ खरीदकर पुरानी कॉलोनी के नाम पर ही नई कॉलोनी में प्लॉट की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। इनकी शिकायत होने पर नगर निगम जोन 14 के भवन अधिकारी अश्विन जनवदे और भवन निरीक्षक लोकेश शर्मा नोटिस देकर भूल जाते हैं। नोटिस के बाद रिमूवल की कार्रवाई नहीं की जाती। इससे भूमाफिया सरकारी जमीन पर प्लॉट के सौदे कर मकान बनवा रहे हैं और निगम अफसर पूरे मामले को अनदेखा कर रहे हैं।
लेन-देन की हो रही चर्चा
बताया जाता है कि नगर निगम ने करीब सात माह पूर्व सिरपुर तालाब से सटी सरकारी जमीन पर िकए जाने वाले अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई की थी। उसके बाद भूमाफियाओं के हाथ-पांव फूल गए थे। जमीन के सौदों में भी कमी आई थी, इससे जमीन के भाव गिर गए। इसका फायदा उठाकर कुछ नए भूमाफियाओं ने जमीन सस्ती कीमत में फार्म हाउस के नाम पर खरीद ली, उसी जमीन पर अब वह भूमाफिया प्लॉट के सौदे कर करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे हैं। बताया जाता है कि सिरपुर तालाब से सटी जमीन के सौदे की शुरुआत भूमाफिया लक्ष्मीनारायण व्यास लच्छू ने की थी। उसके द्वारा सबसे पहले सिरपुर क्षेत्र में तीन सौ से अधिक फार्म हाउस निर्माण की योजना बनाई गई। उसके बाद दूसरे भूमाफिया सक्रिय हुए। इस तरह सिरपुर की सरकारी जमीन को भूमाफिया गिद्ध की तरह नोच-नोच कर अब तक खा रहे हैं। जबकि हकीकत में जमीन का यह खेल जमीन के जादूगरों ने नगर निगम के अफसरों से मिलीभगत कर खेला, इससे उनके बीच लेन-देन की चर्चाएं भी हो रही हैं।
महापौर का क्षेत्र
नगर निगम में नवाचार के रूप में अब तक कई नए कार्य शुरू करने वाले महापौर पुष्यमित्र भार्गव अपने ही क्षेत्र के वार्ड 82 और 85 में भूमाफियाओं द्वारा किए जा रहे जमीन के सौदे और अवैध निर्माण से अनभिज्ञ बने हुए हैं। इसका फायदा उठाकर भूमाफिया मनमानी कर रहे हैं। इससे यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि जब महापौर अपने ही क्षेत्र में भूमाफियाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं तो शहरभर में कैसे रोक लगाएंगे।
जानकारी लेकर जांच कराता हूं
मैं आज ही इस मामले की जानकारी लेकर जांच कराता हूं।
पुष्यमित्र भार्गव, महापौर
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours