Download Our App from
Hindi News / indore / PFI connection Sonu relatives and friends questioned
पुलिस को तीन दिन का रिमांड और मिला
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के लिए जासूसी करने वाली लॉ स्टूडेंट सोनू मंसूरी को कल कोर्ट से पुलिस ने एक बार फिर रिमांड पर लिया है।
जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के लिए जासूसी कर रही लॉ स्टूडेंट सोनू मंसूरी की रिमांड अवधि बुधवार को पूरी हो गई थी। पुलिस ने कल उसे कोर्ट में पेश करते हुए सोनू के मोबाइल से संदिग्ध वॉइस रिकार्डिंग व उसके फ्लैट से जब्त दस्तावेजों के बारे में खुलासा किया और आगे की पूछताछ के लिए 5 दिन का रिमांड और मांगा। इस पर कोर्ट ने तीन दिन का रिमांड दिया। बताते हैं पुलिस ने सोनू के रिश्तेदारों और उससे मिलने वालों से पूछताछ की है। हालांकि किसी से भी कोई खास जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लग पाई।
जमानत के लिए कोई भी वकील सामने नहीं आया
पुलिस के मुताबिक कोर्ट में प्रोसिडिंग और दस्तावेजों के फोटो-वीडियो लेते समय पकड़े जाने पर सोनू मंसूरी को नूरजहां ने आश्वस्त किया था कि वो जमानत करा लेंगी। इतना ही नहीं बुधवार को सोनू मंसूरी ने यकीन जताया था कि कोर्ट पेशी के दौरान उसकी जमानत के लिए वकील कोर्ट में पहुंच जाएंगे, लेकिन उसकी ओर से किसी भी वकील ने रिमांड का विरोध नहीं किया। इतना ही नहीं सोनू मंसूरी से मिलने उसके परिवार के लोग भी नहीं पहुंचे।
सोशल मीडिया अकाउंट से निकाली जा रही जानकारी
एमजी रोड पुलिस के मुताबिक आरोपी सोनू मंसूरी और नूरजहां के ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और फेसबुक अकांउट के बारे में जानकारी निकाली है। पुलिस को यह जानकारी लगी कि दिल्ली के प्रतिबंधात्मक संगठन पीएफआई को वे दोनों ही फॉलो करते हैं। पुलिस के मुताबिक कुछ सूचनाएं हाथ लगी है, लेकिन नूरजहां के पकड़ाने के बाद ही इस मामले में आगे कुछ कहा जा सकेगा। हालांकि सोनू मंसूरी ने किसी भी तरह की आपत्तिजनक मैसेज और पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं डालने की बात कही है।
एक युवक ने मिलाया था सोनू को नूरजहां से
सोनू मंसूरी कैसे वकील नूरजहां खान के संपर्क में आई इस बात की पुलिस ने जांच की तो खुलासा हुआ है कि तकरीबन 6 महीने पहले कसरावद में रहने वाले सुलेमान ने सोनू की पहचान वकील नूरजहां से कराई थी। यह बात उसने परिवार को भी बताई थी। यह भी कहा कि वह इंदौर में नूरजहां के साथ प्रैक्टिस करने के अलावा पढ़ाई के लिए देवास तक अपडाउन भी कर लेगी। इसके बाद वह इंदौर शिफ्ट हो गई।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours