Download Our App from
Hindi News / indore / Peeli gang looted angry traders met the corporator
खुलासा फर्स्ट में 23 मई को प्रकाशित समाचार।
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
राजबाड़ा क्षेत्र में सड़क और फुटपाथ खाली कराने के नाम पर निगम की पीली गैंग ने जमकर लूटपाट की है। इसके चलते व्यापारियों की दुकानों से डिस्प्ले सामान भी उठा ले गए। पीली गैंग की इस कार्रवाई से नाराज राजबाड़ा क्षेत्र के व्यापारी निगमायुक्त से मिले और निगम कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की।
राजबाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्र की सड़क, फुटपाथ खाली कराने को लेकर आंदोलन करने वाले राजबाड़ा क्षेत्र के करीब साठ से अधिक व्यापारियों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अपनी भागीदारी निभाते हुए दुकानें तुड़वा दी हैं। इसके बाद भी नगर निगम अमला व्यापारियों के साथ अभद्रता कर उनका सामान जब्त करने के नाम पर मनमानी कर रहा है।
अधिकारों के दुरुपयोग का लगाया आरोप
व्यापारियों ने रिमूव्हल टीम पर अधिकारों के दुरुपयोग और बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया। इस मौके पर यशवंत रोड व्यापारी एसोसिएशन, राजबाड़ा गोपाल मंदिर एसोसिएशन, इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोसिएशन, सुभाष चौक व्यापारी एसोसिएशन, सराफा सोना-चांदी, जवाहरात एसोसिएशन, आड़ा बाजार व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे। सभी व्यापारियों ने संयुक्त रूप से निगम आयुक्त से शहर आने पर चर्चा कर दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
सीसी फुटेज भी निगमायुक्त को दिखाए
व्यापारियों ने बताया कि नगर निगम की पीली गैंग सड़क, फुटपाथ पर अतिक्रमण के आरोप, शिकायतों को दबाने के लिए स्थायी दुकानदारों के साइन बोर्ड के अंदर डिस्प्ले को अतिक्रमण का नाम देकर कार्रवाई कर रही है, जबकि निगम की रिमूव्हल टीम स्वयं सड़क पर रोज घूमती है उसे सड़क पर कब्जे का अंतर नहीं दिखाई दिया।
दुकानदरों के साथ अभद्रता की गई। पूरी घटना के सीसी फुटेज भी निगमायुक्त हर्षिका सिंह को दिखाए गए। व्यापारियों से चर्चा के बाद निगमायुक्त ने कहा कि वह 2-3 दिन शहर से बाहर हैं, उसके बाद व्यापारियों की समस्या का निराकरण किया जाएगा।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours