Download Our App from
Hindi News / indore / Pakistani wrestler slapped
कुश्ती में मिले 3 गोल्ड, दीपक पूनिया ने मोहम्मद इनाम को दी मात, बजरंग-साक्षी भी हुए विजयी
खुलासा फ़र्स्ट
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 8वें दिन के मुकाबले चल रहे हैं। कुश्ती में भारत के तीन गोल्ड आ गए हैं। दीपक पूनिया ने 86 KG फ्रीस्टाइल में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 3-0 से हराया है। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में कनाडा के मुरे को 3-1 से हराया था। वहीं, क्वार्टर फाइनल में दीपक ने शेकू कससेगबामा को 10-0 से मात दी थी।
साक्षी ने कॉमनवेल्थ में पहला गोल्ड अपने नाम किया
साक्षी मलिक ने 62 KG फ्रीस्टाइल के फाइनल में कनाडा की गोडिनेज गोंजालेज को मात दे दी है। उन्होंने पहली बार गोल्ड अपने नाम किया है। साक्षी ने विपक्षी खिलाड़ी को चित (पिन) कर चार अंक हासिल किए और मुकाबला जीता। वह कॉमनवेल्थ 2014 में सिल्वर और 2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी थीं।
बजरंग ने कनाडा के लचलान मैकनील को दी मात
स्टार पहलवान बजरंग पूनिया पुरुषों के 65 KG फ्रीस्टाइल के फाइनल में कनाडा के लचलान मैकनील को 9-2 से मात दी है। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के जॉर्ज रैम को 10-0 से हराया था। 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी बजरंग ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वहीं, 2014 में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज के साथ 24 मेडल हो गए हैं। इसी के साथ भारत मेडल टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours