Download Our App from
Hindi News / politics / Opposition to privatization of Regional Park
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
रीजनल पार्क का नगर निगम द्वारा निजीकरण किया जा रहा है, जिसके विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सन्नी राजपाल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को ज्ञापान सौंपा।जिस पर महापौर ने आश्वस्त किया कि मैं इस विषय पर गंभीरता से विचार करूंगा।
कांग्रेसियों ने महापौर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि रीजनल पार्क का निजीकरण होने से मनमाने शुल्क वसूले जाएंगे, पाबंदियां लगाई जाएगी, जिसे आम जनता को ही भुगतना पड़ेगा।
आईडीए ने लाखों रुपए खर्च कर आम नागरिकों को सुंदर एवं स्वास्थ्यवर्धन के लिए रीजनल पार्क विकसित किया। जहां बड़ी संख्या में लोग इसके सौंदर्यीकरण को निहारने के साथ ही मॉर्निंग वाॅक पर जाते हैं। जनता की इस धरोहर को नगर निगम 27 वर्ष के लिए निजी हाथों में सौंपने की तैयारी में है। यह इंदौर की जनता के साथ कुठाराघात होकर घोर अनुचित निर्णय होगा। केन्द्र सरकार सरकारी संसाधनों को निजी हाथों में सौंपे जाने के कृत्य में संलग्न है उससे प्रेरणा पाकर इंदौर नगर निगम भी शासकीय व सार्वजनिक संपत्तियों को निजी हाथों में देने का कृत्य कर रही है। यह इंदौर की जनता के साथ साजिश रचने के समान है।
ज्ञापन में कहा गया कि पहले तो जनता से कई तरह के टैक्स वसूलकर नगर निगम बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लाकर शहर की जनता को सौगात देने की बात करती है, बाद में उसी संसाधनों का निजीकरण कर फिर से जनता पर बोझ डालने का काम करती है जो नगर निगम की दोहरी नीति को दर्शाता है।
कांग्रेस ने कहा कि इंदौर शहर की रीजनल पार्क की धरोहर के साथ खिलवाड़ करने से बाज आकर चुनावों में जो वादे जनता से किए है उन पर अमल करना प्रारंभ करे, अन्यथा जनता आगामी चुनावों में राज सिंहासन से उतार फेंकेंगी। प्रतिनिधिमंडल मे मुख्य रूप से देवेंद्र सिंह यादव, संजय बाकलीवाल, सन्नी राजपाल, गिरीश चितले, शेख सलीम, अलीम शेख आदि मौजूद थे।
मैकेनिक नगर में तुरंत सेंट्रल लाइट लगाने के निर्देश
प्रवक्ता सन्नी राजपाल ने मैकेनिक नगर मेन रोड(ट्रांसपोर्ट नगर) की सेंट्रल लाइटिंग लगाने की भी मांग की, जिस पर महापौर ने तत्काल लाइट लगाने के प्रस्ताव को बनाने का आदेश अधिकारियों को दिए, महापौर के इस तत्काल निर्णय पर कांग्रेसजनों ने उन्हें साधुवाद भी दिया।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours