Download Our App from
Hindi News / indore / Objectionable pamphlets were being distributed by writing an open letter
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
कल रात रावजीबाजार थाना क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाके में आरएएस व बजरंग दल पर अभद्र टिप्पणी लिखे पर्चे (खुला खत... नाम से) मुस्लिम परिवारों के घर-घर जाकर बांटें गए। जब ये पर्चे हिंदूवादियों के हाथ लगे तो हंगामा मच गया। बड़ी संख्या में हिंदूवादी रावजीबाजार थाने पहुंचे और विवादित पर्चे बांट रहे अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया।
बजरंग दल के तन्नू शर्मा के मुताबिक द केरल स्टोरी मूवी रिलीज के बाद से हिंदू बहन बेटियां लव जिहाद को लेकर जागरूक हो रही है। लव जिहाद का शिकार बहन-बेटियां, लव जिहादियों पर केस दर्ज करा रही हैं। कल ही आजाद नगर थाने में भी एक युवती ने लव जिहाद का केस दर्ज कराया। शहर व प्रदेश की ही नहीं बल्कि देशभर की हिंदू बहन-बेटियां की द केरला स्टोरी मूवी देखकर वर्ग विशेष कट्टरपंथियों को समझ गई है। इससे बौखलाए कट्टरवादी मुस्लिम, आरएसएस व बजरंग दल पर भगवा लव ट्रेप का आरोप लगाते हुए मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बजरंग दल व आरएसएस के खिलाफ पर्चे बांट रहे हैं। भगवा ट्रेप का आरोप लगाकर बदनाम कर रहे हैं। ये सब सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है जबकि हिंदूवादियों में भगवा लव ट्रेप जैसा कुछ नहीं हैं।
ऐसे हाथ लगा विवादित पर्चा
विदित हो कि रावजी बाजार क्षेत्र मुस्लिम बहुल है। पर्चे कलई कुल मस्जिद के पीछे स्थित घरों में फेंके जो वहां पर किराए से रहने वाले एक हिंदू परिवार के हाथ लग गया। उसने पर्चे की बात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बताई जिसके बाद हिंदूवादी थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया।
कंपनी कर्मचारियों को बताया बांग्लादेशी, हंगामा
कल रात मल्हारगंज थाना क्षेत्र में हंगामा हो गया। जानकारी के अनुसार भाजपा के क्षेत्रीय पार्षद और कार्यकर्ता क्षेत्र की हेमू कालोनी में एक कमरे में अवैध रूप से रह रहे 15 युवकों को लेकर हंगामा कर दिया। आरोप था कि सभी बांग्लादेशी है। पार्षद ने इनकी गतिविधियों को संदिग्ध बताया। मल्हारगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। टीआई राहुल शर्मा के अनुसार सभी युवक एक कंपनी के कर्मचारी है। चार-पांच युवक मुस्लिम है जो कि तेलंगाना के हैं। बाकी हिंदू है जो कि एमपी और महाराष्ट्र के हैं। हालांकि मकान मालिक ने इनमें से किसी की भी सूचना थाने पर नहीं दी थी। इसलिए उस पर कार्रवाई की जाएगी।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours