https://khulasafirst.com/images/018b0c44750c0bcd6aa1df6cb8d422c9.png

Hindi News / indore / Now Trishul Deeksha of Bhagwa Vahini

अब भगवा वाहिनी की ‘त्रिशूल दीक्षा’ : भगवा ब्रिगेड के निशाने और अब ‘लव-लैंड-ड्रग जिहाद’

02-02-2023 : 12:26 pm ||

कोर्ट रूम में वीडियो बनने की घटना ने प्रदेश की खुफिया विंग को भी चौंकाया, पुलिस अब तक खाली हाथ

• पीएफआई ने भगवा ब्रिगेड को चौकन्ना किया, अब पलटवार की तैयारी

• शाजापुर में आज से विहिप की अहम बैठक, ‘लव-लैंड जिहाद’ पर भी बात


‘पठान’ की गठान अब दोनों पक्षों के लिए अहम का सवाल हो गई है। एक पक्ष इस मुद्दे पर सरकार पर दबाव बनाए हुए है तो दूसरा पक्ष इस मसले पर आए दिन हो रही कार्रवाई से उद्वेलित है। ‘सरकार’ इत्मिनान से है, लेकिन उसका खुफिया तंत्र हैरान, परेशान है। कोर्ट रूम में हुई वीडियोग्राफी की घटना ने खुफिया विंग को नए सिरे से सोचने-समझने और कुछ कर गुजरने को मजबूर कर दिया है। इस सबके बीच आज से विश्व हिंदू परिषद और उसके अनुषंगिक संगठनों की दो दिवसीय बैठक शाजापुर में शुरू हुई है। इसमें ‘लव-लैंड-ड्रग जिहाद’ पर फोकस होने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं राम जन्मभूमि आंदोलन के वक्त चला ‘त्रिशूल दीक्षा’ अभियान फिर से शुरू होने के संकेत भी मिले हैं। 


नितिन मोहन शर्मा… खुलासा फर्स्ट… इंदौर

‘पठान’ से शुरू हुआ विवाद बाहर भले ही थमता नजर आ रहा है, लेकिन अंदर ये पूरे रंग पर है, दोनों ही पक्ष इस मसले पर अंदर ही अंदर सक्रिय हैं। पहले फिल्म के विरोध में लगे गैर जरूरी नारे और उसके विरोध में थानों, सड़कों पर हुए जमावड़ों ने दोनों पक्षों के लिए विरोध की जमीन तैयार कर दी है। एक पक्ष निरंतर हो रही कार्रवाई से उद्वेलित और आक्रोशित है तो दूसरा पक्ष इस मसले को मुकाम तक पहुंचाने के लिए सरकार पर दबाव बनाए हुए है। पीएफआई पर देश व प्रदेशभर में हुई कार्रवाई के बाद पुलिस-प्रशासन और खुफिया विंग जहां राहत में थी, वहीं कोर्ट रूम में हुई वीडियोग्राफी की घटना ने सबको हिला दिया। रिमांड अवधि बढ़ने के बाद भी आरोपी लड़की के मामले में अब तक जांच दल खाली हाथ ही हैं। 


इन सब उलझनों के बीच विश्व हिंदू परिषद की अहम प्रांतीय बैठक शाजापुर में शुरू हुई है। भगवा वाहिनी की इस बैठक में यूं तो वर्षभर की सांगठनिक कार्ययोजना तैयार होना है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि बैठक इंदौर में हुए ताजा घटनाक्रम पर भी केंद्रित है। लव जिहाद के साथ-साथ बैठक में लैंड जिहाद और इंदौर सहित पूरे मालवांचल में तेजी से बढ़ती ड्रग्स गतिविधियों के विषय पर भी रणनीति तैयार होगी। भगवा वाहिनी ने कांग्रेस से भाजपा में आए ऐसे नेताओं का चिट्ठा भी तैयार किया है जो कमल दल की छत्रछाया में अपने पुराने एजेंडे पर ही काम कर रहे हैं। केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष ये विषय भी लाया जाएगा। 


सबसे अहम जानकारी जो आ रही है वो ‘त्रिशूल दीक्षा’ की है। भगवा ब्रिगेड ‘त्रिशूल दीक्षा’ अभियान शुरू करने जा रही है। ये दीक्षा मोहल्ले-मोहल्ले में होगी। ऐसी ही दीक्षा राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान हुई थी। ‘त्रिशूल दीक्षा’ को पीएफआई की गतिविधियों का पलटवार माना जा रहा है। ब्रिगेड से जुड़े नेताओं की मानें तो दीक्षा अभियान समाज को जाग्रत और सुरक्षित करने के उद्देश्य से शुरू किया जाएगा। इसके तहत त्रिशूल बांटे जाएंगे। ये अभियान कब से शुरू होगा इसकी तारीख अभी उजागर नहीं हुई है।


अभी भगवा वाहिनी का हिंदू हितचिंतक अभियान जारी है। इस बीच ये ‘त्रिशूल दीक्षा’ अभियान सामने आ गया है। सूत्र बताते हैं कि हितचिंतक अभियान के तहत जहां भगवा वाहिनी ने संगठन की गतिविधियों को सालभर संचालित करने वाले ‘शुभचिंतक’ तैयार किए हैं तो ‘त्रिशूल दीक्षा’ के नाम पर समाज को पीएफआई जैसे संगठन से आगाह करने की तैयारी है। भगवा ब्रिगेड का कहना है कि कानूनी कार्रवाई के बाद भी प्रतिबंधित पीएफआई की गतिविधियां बदस्तूर जारी हैं और इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हैं। नतीजतन ‘त्रिशूल दीक्षा’ अभियान के माध्यम से समाज में फैलाए जा रहे भय से निपटा जाएगा।


कांग्रेस से भाजपा में आए नेता भी निशाने पर 

भगवा वाहिनी के निशाने पर वे नेता भी हैं जो कांग्रेस से भाजपा में आए हैं। वाहिनी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि ये नेता अपने पुराने एजेंडे पर ही काम कर रहे हैं और अब और भी बेखौफ हैं। सरकारी लॉ कॉलेज में हुए घटनाक्रम का जिम्मेदार भी ऐसे ही नेताओं को माना गया है। वाहिनी का कहना है कि एक साल से हमारी ब्रिगेड लव जिहाद पर मूवमेंट्स चला रही है। इस दौरान जो जानकारियां सामने आईं वो चौकाने वाली हैं। इन घटनाओं को नेताओं का समर्थन भी प्राप्त है। ऐसे नेताओं के खिलाफ सबूत जुटाए गए हैं जो लव जिहाद, लैंड जिहाद और ड्रग के कारोबार में शामिल हैं।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़