Download Our App from
Hindi News / sports / Now the thrill of cricket match will prevail in Indore
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
8 जनवरी से 13 फरवरी तक इंदौर की धरती पांच बड़े राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों की साक्षी बन रही है। इनमें से दो बड़े आयोजन प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट निपट चुके हैं। इसके बाद अब 24 जनवरी को भारतीय-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मैच खेला जाएगा जिसका रोमांच शुरू हो गया है। आज से इसकी टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है और क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह दिख रहा है।
इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन का गौरवपूर्ण आयोजन किया गया। इसके तुरंत बाद 11 व 12 जनवरी को प्रतिष्ठापूर्ण ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन भी कल संपन्न हो गया। दोनों आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो जाने के बाद अब इंदौरवासियों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी को होल्कर स्टेडियम में होने वाले तीसरे और निर्णायक वन डे मैच का बेसब्री से इंतजार है।
इसकी बुकिंग आज से शुरू हो गई है। क्रिकेटप्रेमियों में खासा उत्साह है। मैच को लेकर एमपीसीए ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रवासी सम्मेलन और समिट के बाद लोगों में क्रिकेट का पारा चढऩे लगा है। क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार, स्टेडियम में भारत ने पांच वन डे मैच खेले है और कोई भी मैच नहीं हारा है। होलकर स्टेडियम का पहला टेस्ट खेलने न्यूजीलैंड टीम भारत आई थी । भारत ने यह टेस्ट 321 रनों से जीता था। न्यूजीलैंड टीम होलकर स्टेडियम में पहली बार वन डे खेलेंगी। चौथा बड़ा आयोजन खेलो इंडिया यूथ गेम्स का होगा। ये 30 जनवरी से 11 फरवरी तक इंदौर में आयोजित होगा जो इसका पांचवा सीजन होगा। इंदौर में 3 फरवरी तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी। यूथ गेम्स इंदौर के अलावा प्रदेश के 7 शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) को चुना गया है।
प्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 में लगातार 13 दिनों तक 27 खेल 9 शहरों के 23 गेम वेन्यू में होंगे. लगभग 6 हजार खिलाड़ी, 303 अंतरराष्ट्रीय और 1089 राष्ट्रीय ऑफिशियल्स इस खेल महाकुंभ का हिस्सा होंगे। पांचवा और अंतिम बड़ा आयोजन जी-20 की बैठक का होगा। ये तीन दिनी बैठक 11 फरवरी से होगी। पहली कृषि कार्य समूह पर आधारित बैठक में देश के समस्त कृषि मंत्री हिस्सा लेंगे। इसके बाद 23 से 25 फरवरी तक खजुराहो में संस्कृति कार्य समूह की बैठक होगी। बैठक के अंतिम दिन संस्कृति डब्ल्यूजी , साइड इवेंट व भ्रमण होंगे।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours