https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / indore / New Prajapat Nagar being built on land adjacent to Prajapat Nagar

प्रजापत नगर से सटी जमीन पर बन रहा न्यू प्रजापत नगर : भूमाफियाओं का खेल

23-05-2023 : 01:49 pm ||

सात माह पहले तोड़े गए मकान दोबारा बने


आदित्य शुक्ला… खुलासा फर्स्ट… इंदौर

नगर निगम के भवन अधिकारी और भवन निरीक्षक के भूमाफियाओं से गठजोड़ के चलते प्रजापत नगर से सटी जमीन पर भूमाफिया बेखौफ न्यू प्रजापत नगर के नाम से बसाहट कर रहे हैं। इसके चलते जो मकान करीब सात माह पूर्व अवैध मानकर निगम ने तोड़े थे दोबारा बन गए हैं। 


सिरपुर तालाब कैचमेंट एरिया की सरकारी जमीन की सौदेबाजी भूमाफिया खुलकर कर रहे हैं। इसके चलते बड़ी संख्या में अवैध निर्माण जारी हैं। करीब सात माह पूर्व नगर निगम जोन-14 के भवन अधिकारी अश्विन जनवदे, भवन निरीक्षक लोकेश शर्मा और रिमूवल प्रभारी उपायुक्त लता अग्रवाल के निर्देशन में जो अवैध निर्माण बुलडोजर से तोड़े गए वो नए सिरे से तैयार हो रहे हैं और निगम अफसर आंख मूंदे बैठे हैं। इससे भूमाफियाओं ने तेजी से जमीन के सौदे शुरू कर दिए हैं। बताया जाता है भूमाफियाओं के साथ कुछ  नेताओं की भी मिलीभगत है। इसके चलते नगर निगम के भवन अधिकारी और भवन निरीक्षक कार्रवाई नहीं कर रहे। कई बार निगमायुक्त, इंदौर 311 एप और सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायतें दर्ज हुईं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इन्हें बाले-बाले बिना निराकरण बंद करा दिया। 


वर्षों से हो रही हैं शिकायतें

सिरपुर तालाब से सटी जमीन खसरा नंबर 525 श्रीमंत महारानी की है। इस पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने की शिकायतें वर्षों से हो रही हैं। इसके बाद भी प्रशासन व निगम तवज्जो नहीं दे रहा। इसका फायदा उठाकर ही भूमाफियाओं ने नगर निगम जोन-14 के भवन अधिकारी अश्विन जनवदे और भवन निरीक्षक लोकेश शर्मा से मिलीभगत कर सरकारी जमीन की सौदेबाजी शुरू कर दी। हालांकि इन भूमाफियाओं के खिलाफ थाने में भी प्रकरण दर्ज है, फिर भी भूमाफिया निगम अफसरों ओर नेताओं के संरक्षण में घड़ल्ले से अपना कारोबार संचालित कर रहे हैं। 


449 हेक्टेयर जमीन कहां गई ?

जिला प्रशासन और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं कि श्रीमंत महारानी के नाम की 449 हेक्टेयर जमीन, जो सिरपुर तालाब से सटी है कहां गई। रिकॉर्ड के मुताबिक यह जमीन सरकारी है। इस पर अवैध निर्माण नहीं हो सकता, फिर भूमाफिया सौदेबाजी कैसे कर रहे हैं? प्रशासन व निगम अफसर आंखें बंद कर सब कुछ देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं, जबकि करोड़ो रुपए की बेशकीमती जमीन भूमाफिया बेचकर जेब भर रहे हैं। प्रशासन व नगर निगम मौन बैठे हैं, जो उनकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है।


पुरानी कॉलोनी, सौदे नए नाम से

भूमाफिया जमीन के सौदे पुरानी कॉलोनियों के नाम से कर रहे हैं। बताया जाता है प्रजापत नगर और अन्य मोहल्ले, जो वर्षों पूर्व बस गए उनके नाम पर उन मोहल्लों से सटी जमीन के सौदे हो रहे हैं। इसमें क्षेत्रीय नेता भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। इसके चलते नगर निगम भी महज नोटिस देकर पल्ला झाड़ रहा है। नोटिस जारी होने के बाद भी अवैध निर्माण जारी है। 


नोटिस जारी कर दिए हैं 

अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी कर दिए हैं। जल्द कार्रवाई करेंगे।

-अश्विन जनवदे, भवन अधिकारी, जोन-14


कार्रवाई करेंगे

आदेश मिलते ही कार्रवाई करेंगे।

-लोकेश शर्मा, भवन निरीक्षक, जोन-14


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़