Download Our App from
Hindi News / Technology / New phones especially for gaming with the network
खुलासा फर्स्ट, इंदौर। कोरोना के बाद नवरात्रि के साथ अब फेस्टिवल सीजन के साथ मोबाइल कंपनियां और ई-कॉमर्स बिजनेस के लिए एक नई शुरुआत हो गई है। इसी के साथ अब फोर-जी फोन को लेकर यूजर्स की दीवानगी कम होती दिख रही है। अब देशभर में मोबाइल कंपनियां फाइव-जी फोन लाने की तैयारियों में जुट गई हैं। इस बार फेस्टिवल सीजन को लेकर खासतौर पर मोबाइल कंपनियों के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स में भी फाइव-जी फोन की डिमांड देखने को मिल रही है।
अक्टूबर से लेकर नवंबर महीने तक देशभर की कई कंपनियां खासतौर पर फाइव-जी फोन के साथ गेमिंग के लिए हाई ग्राफिक्स फोन की लांचिंग कर रही हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार फाइव-जी नेटवर्क की बात करें तो इसके आ जाने के बाद आपकी दुनिया पूरी तरह बदल जाएगी और हर काम सेकंड्स में होने लगेगा। अभी जहां आपको एक फिल्म डाउनलोड करने में 5 से 10 मिनट का समय लग जाता है, वहीं फाइव-G के आने के बाद सेकंड्स में 8k फॉरमेट में वीडियो चंद सेकंड में डाउनलोड किया जा सकता है।
अब फाइव-जी फोन यूजर्स की पहली पसंद
एक्सपर्ट्स के अनुसार विदेशों में फाइव-जी तकनीक की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ कंपनियों द्वारा इस नेटवर्क के लिए खासतौर पर भारत में भी नए मोबाइल फोन की लांचिंग की जा रही है। इसमें केवल नेटवर्क ही नहीं, बल्कि मोबाइल फोन की परफॉर्मेंस का भी खास ध्यान रखा गया है। पहले जहां कुछ चुनिंदा कंपनियों ने ही भारत में 40 हजार रुपए की रेंज में फाइव-जी मोबाइल फोन लांच किए थे।
अब 20 हजार से कम कीमत में शाओमी रेडमी नोट 10 प्रो फाइव-जी फोन 27 अक्टूबर को लांच किया जा रहा है। इसी के 20 हजार कीमत का शाओमी रेडमी नोट 11 प्रो मैक्स फाइव-जी जहां नवंबर महीने में आएगा, वहीं 20 से 40 हजार से अधिक कीमत की प्राइज रेंज में इस बार कई कंपनियां फोन लांच कर रही हैं। इसमें वन प्लस नॉर्ड 3 5जी, गूगल पिक्सल 5ए और वीवो आईकू 8 फाइव-जी जैसे फोन भी नवंबर और दिसंबर महीने तक भारतीय बाजार में होंगे। मोबाइल फोन कंपनियां अब इस वर्ष 10 हजार रुपए से भी कम कीमत में फाइव-जी फोन लांच करने जा रही हैं।
सौ गुना तेज काम करेगा
मोबाइल नेटवर्क कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार अब लोगों के लिए फाइव-जी नेटवर्क का इंतजार खत्म होने वाला है उम्मीद है कि वर्ष 2022 के अंत यह सर्विस शुरू हो सकती है। इसके आने के साथ ही हाई क्वालिटी वीडियो भी बिना किसी रुकावट के आसानी से देख पाएंगे। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं तो फाइव-जी की मदद से बिना नेटवर्क दिक्कत के हैवी गेम खेल सकेंगे, साथ ही अपने घर के सारे स्मार्ट डिवाइस को अपने फोन से कनेक्ट करके घर के बाहर रहकर भी कंट्रोल कर सकेंगे।
बता दें कि फॉर-जी की तुलना में फाइव-जी सौ गुना तेज काम करेगा। अभी भारत में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने हाल ही में फाइव-जी कमर्शियल सेवा शुरू कर दी है। हैदराबाद और दिल्ली के पास स्थित गांव में फाइव-जी सर्विस का कमर्शियल ट्रायल रन शुरू कर किया है। इस दौरान कंपनी को 3 जीबीपीएस की टॉप स्पीड हासिल हुई है, इस स्पीड पर एचडी मूवी को चंद मिनट में ही डाउनलोड किया जा सकेगा। जियो कंपनी भी फाइव-जी को लेकर अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटी हुईं।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours