Download Our App from
Hindi News / Technology / Moto Edge 30 Fusion
चकाचक है कैमरा!
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। आधिकारिक तौर पर तो इस स्मार्टफोन, Moto Edge 30 Fusion के बारे में जानकारी नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स, लीक्स और टिप्स के जरिए काफी कुछ पता चल गया है। शानदार कैमरे और दमदार बैटरी के साथ ये स्मार्टफोन और भी कमाल के फीचर्स से लैस होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन, Moto Edge 30 Fusion पर काम कर रहा है और इसे जल्द ही लॉन्च कर देगा। Moto Edge 30 Fusion एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 25 हजार रुपए के आस-पास हो सकती है। ये फोन अगस्त 2022 के आखिरी हफ्ते या सितंबर 2022 के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। अभी इसकी कीमत या लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने कोई बात नहीं की है, यह सब लीक्स के जरिए पता चला है।
कैमरा
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के फीचर्स भी लीक हो गए हैं। मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 SoC प्रोसेसर कर काम करने वाले इस फोन में आपको एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो पिछले फोन Moto Edge 20 Fusion के 108MP के डुअल कैमरा सेटअप से बेहतर होगा।
6.55-इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा
Tech4Gamers की एक रिपोर्ट के हिसाब से Moto Edge 30 Fusion में आपको 6.55-इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें या तो एमोलेड या फिर आईपीएस एलसीडी पैनल होगा और 90Hz का रिफ्रेश रेट होगा। टिप्स्टर Abhishek Yadav के हिसाब से Moto Edge 30 Fusion में 8GB तक RAM और 128GB का स्टोरेज दिया जा सकता है और ये फोन एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स ओएस पर चल सकता है, इसमें 5000mAh की बैटरी और 68W का चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours